Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में गुरुवार की सुबह सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच हुए एक भीषण मुठभेड़ में एक महिला माओवादी समेत तीन माओवादी मारे गिराया गया है. तीन माओवादियों के एनकाउंटर पर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जंगल में उनकी मौजूदगी सूचना पर DRG टीम ने माओवादियों को घेर कर ढेर कर दिया. फिलहाल पूरे इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन जारी है और अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं.
एनकाउंटर में 3 नक्सली ढेर
पुलिस को सूचना मिली थी कि गोलापल्ली इलाके में भारी संख्या में नक्सली मौजूद हैं. इस आधार पर DRG के जवान जंगल में सर्च ऑपरेशन के लिए गए थे. 18 दिसंबर की सुबह जब जवान उस इलाके में पहुंचे, तो माओवादियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी. जहां सुरक्षाबलों ने घेरकर एक महिला माओवादी समेत 3 नक्सलियों को एनकाउंटर में मार गिराया. पुलिस सूत्रों के अनुसार मुठभेड़ स्थल से हथियारों की बरामदगी हुई है, हालांकि मारे गए माओवादियों की पहचान और बरामद सामग्री का विस्तृत विवरण अभियान पूर्ण होने के बाद जारी किया जाएगा.
मारे गए नक्सलियों की हुई पहचान
पुलिस के अनुसार मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की पहचान माड़वी जोगा उर्फ मुन्ना, सोढ़ी बंडी और नुप्पो बजनी (महिला) के रूप में हुई है. ये तीनों किस्टाराम एरिया कमेटी से जुड़े सक्रिय नक्सली थे. माड़वी जोगा और सोढ़ी बंडी एरिया कमेटी में एसीएम पद पर थे. तीनों पर 5-5 लाख रुपये का इनाम घोषित था.
ऑपरेशन की एसपी कर रहे निगरानी
मुठभेड़ के बाद से गोलापल्ली और आसपास के जंगल-पहाड़ी इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सुकमा एसपी किरण चव्हाण खुद पूरे ऑपरेशन की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सर्च अभियान पूरी तरह खत्म होने के बाद ही विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी.
इसे भी पढ़ें:-रोहतास में दो बाइक की आमने-सामने टक्कर, चार की मौत