‘डकैत’ का धांसू टीजर हुआ रिलीज, एक्शन मोड़ मे दिखे आदिवी शेष

Dacoit: साउथ अभिनेता अदिवि शेष अपनी आने वाली फिल्म डकैत को लेकर लंबे समय से सुर्खियों में बनें हुए हैं, जो कि एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होने वाली है. इस फिल्म में अनुराग कश्यप ने भी अहम रोल प्ले किया है और यह उनकी तेलुगु सिनेमा में पहली फिल्म है. टीज़र शेष के जन्मदिन के एक दिन बाद रिलीज़ हुआ है. वहीं टीज़र में शेष और मृणाल को देसी अंदाज़ में बॉनी और क्लाइड की भूमिका निभाते हुए दिखाया गया है और इसमें नागार्जुन का भी मज़ेदार ज़िक्र है.

टीज़र में एक्शन मोड में दिखे आदिवी शेष और मृणाल

‘डकैत’ के टीज़र में शेष और मृणाल के किरदारों के बीच एक टूटी हुई लव स्टोरी की झलक मिलती है. टीज़र की शुरुआत में शेष अपने एक दोस्त से बात कर रहे होते हैं कि मृणाल उनके प्लान में शामिल होने के लिए राज़ी हो गई हैं. लेकिन जैसे ही वह उन्हें प्रपोज़ करते हैं, टीज़र एक्शन मोड में बदल जाता है और मृणाल सचमुच में कमान संभाल लेती हैं.

दोनों एक डकैती को अंजाम देने वाले लुटेरों का किरदार निभाते दिख रहे हैं. गोलीबारी और अफरा-तफरी के बीच नागार्जुन, राम्या कृष्णन और सौंदर्या की 1994 की हिट फिल्म हेलो ब्रदर के गाने कन्ने पेटारो का रीमिक्स वर्जन बैकग्राउंड में बजता है. अनुराग कश्यप, प्रकाश राज, अतुल कुलकर्णी और सुनील भी इसमें नज़र आते हैं. ओवरऑल टीजर कमाल का लग रहा है और फैंस अब इस फिल्म की रिलीज को लेकर एक्साइटेड हो गए हैं.

कब रिलीज होगी ‘डकैत’?

‘डकैत’ में आदिवी शेष, मृणाल ठाकुर, अनुराग कश्यप, प्रकाश राज, सुनील, अतुल कुलकर्णी, ज़ैन मैरी खान और कामाक्षी भास्करला मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म उगादी के अवसर पर 19 मार्च, 2026 को रिलीज होने वाली हैं. फिल्म की रिलीज में लंबा समय है, जी हां! डकैत अगले साल मार्च महीने में सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस फिल्म में अदिवि शेष, मृणाल ठाकुर और अनुराग कश्यप के साथ ही प्रकाश राज, अतुल कुलकर्णी, सुनील, जैन मैरी खान और कामाक्षी भास्करला जैसे कलाकार हैं. शेनिल देव ने इस फिल्म को निर्देशित किया है, जबकि कहानी अदिवी शेष और शेनिल देव ने मिलकर लिखी है. 19 मार्च को ये फिल्म सिनेमाघरों में धमाका करेगी.

इसे भी पढ़ें:-सुकमा में 3 इनामी नक्सली ढेर, DRG जवानों को मिली बड़ी कामयाबी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *