Up police bharti 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए एक बेहतरीन मौका आया है. यूपी पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के 1352 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू भी हो गई है. इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 जनवरी 2026 है, इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इस तिथि तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें.
कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए योग्यता क्या चाहिए?
उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट परीक्षा भौतिक शास्त्र (फिजिक्स) और गणित (मैथ) विषयों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए. साथ में भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एकीडेटेड एन कंप्यूटर एंड कम्युनिकेशन (DOEACC) विभाग से कंप्यूटर में ‘ओ’ लेवल की परीक्षा या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई अन्य परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है.
आवेदन शुल्क
सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये और एससी एवं एसटी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपय निर्धारित किया गया है.
चयन प्रक्रिया
- लिखित परीक्षा
- टाइपिंग टेस्ट
- दस्तावेज सत्यापन
- मेडिकल परीक्षण
आवेदन करने से पहले ओटीआर जरूरी
आवेदन करने से पहले अभ्यर्थियों को बोर्ड की वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) प्रणाली में पंजीकरण कराना अनिवार्य है. बिना ओटीआर के कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.
ऐसे करें आवेदन
- यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर दिए गए OTR टैब पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें.
- अब कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
- फॉर्म भरें और मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें.
- एप्लिकेशन फॉर्म को एक बार चेक करके सब्मिट करें.
इसे भी पढ़ें:-बुराई छोड़ने पर ही मनोकामना की होती है पूर्ति: पंकज जी महाराज