देश के कई हिस्सों में ठंड और कोहरे का प्रकोप, जानें अपने राज्य का मौसम

Weather news: उत्तर भारत में कोहरे और कड़ाके की सर्दी का असर लगातार बढ़ रहा है. पंजाब, हरियाणा और दिल्ली समेत उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में मौसम की दोहरी मार पड़ रही हैं. मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के चलते पहाड़ों में बारिश-बर्फबारी और मैदानों में ठंड बढ़ने का अलर्ट जारी किया है. जम्मू कश्मीर में 21 दिसंबर से चिल्ला-कलां सत्र शुरू हो रहा है. 40 दिनों की इस अवधि में अत्यधिक ठंड पड़ती है और कई जगह भारी बर्फबारी होती है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, 20 से 23 दिसंबर के बीच पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण पहाड़ों में मौसम बदल सकता है, लेकिन मैदानों में फिलहाल राहत सीमित ही रहने की संभावना है.

इन राज्यों में छाया रहेगा घना कोहरा

मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब में 20 दिसंबर की सुबह घना से बहुत घना कोहरा बने रहने की संभावना है. वहीं उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तर मध्य प्रदेश और बिहार में 21 दिसंबर तक सुबह के समय कोहरे की स्थिति रह सकती है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में यह असर 22 दिसंबर तक देखने को मिल सकता है. कुछ इलाकों में 24 और 25 दिसंबर को भी कोहरा परेशान कर सकता है.

दिल्ली एनसीआर के तापमान में गिरावट

दिल्ली-एनसीआर में ठंड का असर तेजी से बढ़ता जा रहा है. कुछ दिन पहले तक सर्दी का एहसास सिर्फ रात में होता था लेकिन अब दिन में भी ठिठुरन बनी रहती है. तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. पिछले तीन से चार दिनों के दौरान दिन के तापमान में करीब 3 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई

यूपी मे भीषण कोहरा और शीत लहर की चेतावनी

उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी इलाके इन दोनों शीत लहर तथा भीषण कोहरे की चपेट में हैं. भीषण ठंडक की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. कड़ाके की ठंडक को देखते हुए कई जिलों में स्कूलों की छुट्टियां कर दी गई हैं. वहीं कई जिलों में स्कूल टाइमिंग में बदलाव किया गया है. वाहन चालकों को घने कोहरे में फाग लाइट जलाने के निर्देश देने के साथ ही गति सीमा में भी बदलाव किया गया है. एक्सीडेंट में वृद्धि को देखते हुए नेशनल हाईवे पर पेट्रोलिंग बढ़ाने के साथ ही एंबुलेंस की भी तैनाती की गई है. वहीं मौसम विज्ञान विभाग ने आगामी 2 से 3 दिनों तक भीषण कोहरा और शीत लहर की चेतावनी जारी की है.

यूपी के इन जिलों में भीषण ठंडक

प्रतापगढ़, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, संभल, बदायूं एवं आसपास के इलाकों में अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है..

पहाड़ों में बर्फबारी और बारिश के आसार

पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में अगले पांच दिनों तक हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है. 21 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के कुछ हिस्सों में भारी बर्फबारी भी हो सकती है. पंजाब में भी 20 से 22 दिसंबर के बीच हल्की बारिश के आसार हैं.

हिमाचल में गिरा तापमान

हिमाचल प्रदेश में भी मौसम अधिकांश समय शुष्क बना हुआ है. कई इलाकों में बादल छाए रहे, लेकिन बारिश या बर्फबारी नहीं हुई. ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों में तापमान शून्य से नीचे चला गया है, जबकि मध्य और निचले इलाकों में भी ठंड में इजाफा हुआ है. हालांकि कुछ स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 से 6 डिग्री सेल्सियस तक अधिक दर्ज किया गया है, फिर भी ठंडी हवाओं के कारण ठिठुरन बनी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार 20 और 21 दिसंबर को ऊंचे इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है.

क्यों तेजी से गिर रहा है तापमान ?

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) के वैज्ञानिक डॉ. अरुण शर्मा के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ और उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवा पहुंच रही है. बादल नहीं होने के कारण रात के समय तापमान तेजी से गिर रहा है. हवाओं की रफ्तार भी अधिक है, जिससे ठंड का असर कई गुना बढ़ गया है. यदि बादल छाए रहते तो न्यूनतम तापमान में इतनी गिरावट नहीं होती, लेकिन साफ आसमान ने सर्दी को और तीव्र कर दिया है.

इसे भी पढ़ें:-Petrol Diesel Price: डीजल-पेट्रोल के कीमतों में उतार-चढाव, जानिए क्‍या है आपके शहर में भाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *