Bank Job 2025: अगर आप बैंकिंग सेक्टर में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए शानदार मौका है. बैंक ऑफ इंडिया ने क्रेडिट ऑफिसर के पदों पर बड़ी भर्ती निकाली है. इस भर्ती के जरिए कुल 514 पदों को भरा जाएगा. इस पद के लिए आवेदन 20 दिसंबर, 2025 से शुरू हो गए है, जो 5 जनवरी, 2026 को बंद होंगे. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bankofindia.bank.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
बैंक ऑफ इंडिया की इस भर्ती में कुल 514 पद शामिल हैं ये पद अलग अलग मैनेजमेंट स्केल में भरे जाएंगे जिसमें एमएमजीएस टू एमएमजीएस थ्री और एसएमजीएस फोर शामिल हैं सबसे ज्यादा पद एमएमजीएस टू स्केल के लिए रखे गए हैं जिससे युवाओं को ज्यादा मौका मिल सके.
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
- न्यूनतम 60% अंकों के साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री.
- आरक्षित श्रेणी (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/दिव्यांग वर्ग) के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 55% अंक जरूरी हैं.
आयु सीमा
आयु सीमा के अनुसार, क्रेडिट ऑफिसर एमएमजीएस-II के लिए न्यूनतम आयु 25 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष, एमएमजीएस-III के लिए न्यूनतम 28 वर्ष और अधिकतम 38 वर्ष, तथा एसएमजीएस-IV के लिए न्यूनतम 30 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित की गई है.
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा अंतिम चयन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल जांच के बाद किया जाएगा.
ऐसे करें आवेदन
- ऑफिशियल वेबसाइट Bankofindia.co.in पर जाएं.
- होमपेज पर करियर टैब पर क्लिक करें.
- अप्लाई ऑनलाइन के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
- रजिस्ट्रेशन करके फॉर्म भरें.
- फीस का भुगतान करके फॉर्म सब्मिट कर दें.
- आगे की जरूरत के लिए प्रिंटआउट लेकर रखें.
इसे भी पढ़ें:-विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने वालों की खैर नहीं, सीएम योगी ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश