Pankaj Ji Maharaj: आध्यात्मिक वैचारिक क्रान्ति का संदेश देते हुए जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था, मथुरा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संत पंकज जी शनिवार को अपनी जनजागरण यात्रा के 20वें पड़ाव ग्राम पहिंतिया पहुंचे. आज यहां धर्म सभा में अपने प्रवचन में उन्होंने कहा प्रेमी भाई-बहनों आप लोग बड़े भाग्यशाली हैं कि ऐसे कलिकाल में हम लोगों को ये मानव तन प्राप्त हो गया और सत्संग सुनने को मिल रहा है.
‘‘सत्संग जल जो कोई पावै. मैलाई सब कटि-कटि जावै.’’ सत्संग सुनने से आपको मानव जीवन के उद्देश्यों के बारे में पता चलेगा कि मनुष्य शरीर हमको क्यों मिला, इसका क्या उद्देश्य है. मरने के बाद हम कहाँ जायेंगे. हमारी जीवात्मा का कल्याण कैसे होगा? जब हम संसार में पैदा हुए तो न कोई जाति लेके आये सिर्फ नंगे रोते हुए इस संसार में पैदा हुए. जब बड़े हुए तो भगवान से किया गया भजन का वादा भूल गये. जब जाने का समय हुआ तो सब कुछ छूट गया. इसलिये आप सभी अपने आत्म कल्याण की चिन्ता कीजिये. किसी प्रभु की प्राप्ति करने वाले सन्त सत्गुरु की खोज करके जीवन सफल बना लें.
उन्होंने कहा सन्त महात्मा सबके होते हैं. सबकी भलाई का काम करते हैं. हमारे गुरु जी बाबा जयगुरुदेव ने मानवता के उत्थान, अच्छे समाज के निर्माण के लिये अथक परिश्रम किया. अपनी आध्यात्मिक शक्ति का सहारा देकर करोड़ो लोगों को शाकाहारी-सदाचारी नशामुक्त बनाकर भगवान की भक्ति में लगाया.
संस्थाध्यक्ष ने कहा चरित्र मानव धर्म की सबसे बड़ी पूंजी है. चरित्र के अभाव में मानव की कोई कीमत नहीं. अपने जीवन को शाकाहारी बनायें व शराब आदि का त्याग करें, थोड़ा सा समय भगवान की भक्ति में लगायें.
इस अवसर पर जंगबहादुर सिंह यादव, मनबोध यादव, रणजीत यादव, राजेन्द्र यादव, जे.पी.यादव, अनिल यादव ‘‘मुन्ना’’, कमलेष ‘‘भानू’’, काषीनाथ यादव, हवलदार यादव, राजेन्द्र, अंगद पाल, सहयोगी संगत संतकबीर नगर के राजाराम यादव आदि मौजूद रहे. पुलिस प्रशासन ने शांति व्यवस्था में सहयोग किया. कार्यक्रम के बाद जनजागरण यात्रा अगले पड़ाव मच्छरताली (रमदोपुर) के लिये प्रस्थान कर गई. यहाँ सोमवार को दोपहर बारह बजे सत्संग समारोह आयोजित है.