गरीब रथ की चपेट में आए एक ही परिवार के 5 लोग, रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय हुई घटना

UP News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां रोजा रेलवे स्टेशन के आउटर इलाके में रेलवे ट्रैक पार करते समय गरीब रथ ट्रेन की चपेट में आने से पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मरने वालों में एक ही परिवार के चार सदस्य और उनका एक रिश्तेदार शामिल है. हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और स्टेशन पर मौजूद लोग सन्न रह गए. रेलवे पुलिस और सिविल पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

क्या है पूरा मामला?

मिली जानकारी के मुताबिक, जिन लोगों की मौत हुई, वह एक ही बाइक पर सवार होकर रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे. इसी दौरान लखनऊ की ओर से तेज रफ्तार से आ रही गरीब नवाज एक्सप्रेस ने उन्हें टक्कर मार दी. ये टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि किसी को भी संभलने का मौका नहीं मिला.

अचानक घटी इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. मृतकों में हरिओम नाम का युवक, रिश्तेदार सेठपाल, उसकी पत्नी पूजा और उनके दो बच्चों शामिल है. इन सभी की मौके पर ही मौत हो गई. घटना से इलाके में चीख-पुकार मच गई. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर रेलवे पुलिस और स्थानीय पुलिस पहुंची. 

सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस मृतकों की पहचान करने में जुटी है और मामले की जांच जारी है. 

रात में कराया गया पोस्टमॉर्टम

पांच शवों का रात में ही पोस्टमॉर्टम कराया गया. हादसे की सूचना मिलने के बाद एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और जानकारी ली. इसके बाद वह पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे. सीएमओ डॉ. विवेक कुमार मिश्रा भी पोस्टमॉर्टम हाउस पर आ गए. एडीएम ने बताया कि घटना काफी दुखद है. रात में ही पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा. पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद का प्रयास भी किया जाएगा.

क्षतविक्षत शव देख कांप उठे लोग

हादसे के बाद आसपास के लोग भागकर मौके पर पहुंचे तो यहां-वहां बिखरे शव नजर आए. शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए थे. बच्चों का शव देखकर लोगों का कलेजा मुंह को आ गया. पुलिसकर्मियों ने शव को एक स्थान पर रखा. एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत की खबर सुनकर हर व्यक्ति दुखी नजर आया.

इसे भी पढ़ें:-कर्नाटक में भीषण सड़क हादसा, लॉरी से टक्कर के बाद बस में लगी आग, 12 यात्री जिंदा जले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *