8 राज्यों में बेहद घने कोहरे की चेतावनी, यूपी में बढ़ी गलन से ठंड

Weather news: दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत देश के उत्तरी राज्यों में कोहरा बड़ी समस्या बना हुआ है. वहीं, पंजाब और हरियाणा जैसे राज्य भीषण ठंड की चपेट में हैं. मौसम विभाग ने बताया कि असम और मेघालय, बिहार, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, पंजाब और उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है, जबकि अरुणाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, जम्मू क्षेत्र, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, ओडिशा, सब-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में 28 दिसंबर तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.

यूपी मे ‘कोल्ड डे’ का अलर्ट

मौसम विज्ञान विभाग ने यूपी के 62 जिलों में घना कोहरा और 22 जिलों में ‘कोल्ड डे’ का अलर्ट जारी किया है. मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह ने बताया कि आने 7 दिनों तक उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में सुबह-शाम के समय घना कोहरा छाया रहेगा. दिन में उत्तरी-पश्चिमी हवाओं की वजह से ठंड बढ़ेगी. आसमान साफ होने से धूप खिलेगी, जिससे थोड़ी राहत मिलेगी.

इन जिलों में कड़ाके की ठंड और कोहरे का अलर्ट

यूपी में सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, अयोध्या, बाराबंकी, बलरामपुर, अमेठी, रायबरेली, कानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, बस्ती, जौनपुर और मीरजापुर में घने से अत्यंत घना कोहरा और अत्यधिक शीत दिवस की चेतावनी दी गई है. सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, मऊ, आजमगढ़, बलिया, गाजीपुर और वाराणसी कोहरे और शीत दिवस का यलो अलर्ट जारी है. 

सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, फतेहपुर, कौशांबी, संत कबीर नगर, गोरखपुर, देवरिया, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज और कुशीनगर में भीषण ठंड और घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट दिया गया है.  

पंजाब और हरियाणा भीषण ठंड की चपेट में

पंजाब और हरियाणा भीषण ठंड की चपेट में हैं, और फरीदकोट में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हरियाणा में फरीदकोट राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा. दोनों राज्यों के कई इलाकों में घने कोहरे की चादर छा गयी, जिसके कारण विजिबिलिटी कम हो गयी. स्थानीय मौसम विभाग की एक रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब के अमृतसर में न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से दो डिग्री अधिक है. लुधियाना और पटियाला में न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि पठानकोट में न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस रहा. बठिंडा में भी मौसम ठंडा रहा और न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस तथा गुरदासपुर में 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 

इन राज्यों मे बारिश की चेतावनी

जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में 27 से 31 दिसंबर और हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में 26, 30 दिसंबर और 31 दिसंबर को हल्की या मध्यम बारिश होने की संभावना है. उत्तराखंड, कश्मीर के कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से कम होने के आसार है.

इसे भी पढ़ें:-Petrol Diesel Price: कहीं सस्‍ता तो कहीं महंगा हुआ ईंधन, जानिए आपके शहर में किस भाव है पेट्रोल-डीजल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *