NABARD recruitment: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट यानी NABARD ने यंग प्रोफेशनल प्रोग्राम के तहत भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 12 जनवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं.
यह भर्ती उन युवाओं के लिए खास है, जो बैंकिंग, कृषि, ग्रामीण विकास और इससे जुड़े क्षेत्रों में काम करने का सपना देखते हैं. NABARD की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन रखी गई है. उम्मीदवार NABARD की आधिकारिक वेबसाइट nabard.org पर जाकर तय समय के भीतर आवेदन कर सकते हैं.
शैक्षणिक योग्यता
इस प्रोग्राम के अंतर्गत युवाओं की नियुक्ति कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर की जाएगी. चयनित उम्मीदवारों को ग्रामीण अर्थव्यवस्था से जुड़ी परियोजनाओं पर कार्य करने का व्यावहारिक अनुभव प्राप्त होगा. शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो योग्यता के रूप में संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन या प्रोफेशनल डिग्री आवश्यक है.
आयु सीमा
उम्र सीमा की बात करें तो 1 नवंबर 2025 को आधार मानते हुए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 साल से कम नहीं होनी चाहिए और अधिकतम उम्र 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. उम्र सीमा से जुड़ी शर्तें बहुत साफ हैं, इसलिए आवेदन से पहले उम्मीदवार अपनी उम्र जरूर जांच लें.
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को 150 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. यह शुल्क GST को छोड़कर तय किया गया है. आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है. ध्यान रखने वाली बात यह है कि यह शुल्क नॉन रिफंडेबल है, यानी एक बार फीस जमा होने के बाद वापस नहीं की जाएगी.
चयन प्रक्रिया
NABARD यंग प्रोफेशनल प्रोग्राम में चयन की प्रक्रिया दो चरणों में पूरी की जाएगी. पहले चरण में बैंक की ओर से बनाई गई समिति सभी प्राप्त आवेदनों की स्क्रीनिंग करेगी. इस दौरान योग्यता और अनुभव के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.
दूसरे चरण में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इंटरव्यू के बाद जिन उम्मीदवारों का प्रदर्शन बेहतर रहेगा, उनके नामों की अंतिम चयन सूची जारी की जाएगी. चयन पूरी तरह योग्यता और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर होगा.
कैसे करें आवेदन?
ऑफिशियल वेबसाइट www.nabard.org पर जाएं.
यंग प्रोफेशनल 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें.
आपको पात्रता संबंधी सभी शर्तें और निर्देश ध्यानपूर्वक पढ़ने होंगे. कृपया ऑनलाइन फॉर्म में अपनी शैक्षणिक और व्यक्तिगत जानकारी भरें.
अपनी पसंदीदा जगह और विषय का चुनाव करें.
मांगे गए डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें.
ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करें और भविष्य के लिए अपने एप्लीकेशन फॉर्म का कंफर्मेशन पेज डाउनलोड कर लें.
इसे भी पढ़ें:-सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर हॉलीवुड फिल्म बनी ‘अवतार 3’, इन 6 फिल्मों को दी मात!