यूपी में 12वीं तक के स्कूलों की छुट्टियां बढ़ीं, ठंड को लेकर CM योगी ने दिया बड़ा आदेश

UP News: उत्तर प्रदेश में भीषण ठंड और जानलेवा गलन का कहर जारी है जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बच्चों की सुरक्षा के लिए बड़ा कदम उठाया है. सीएम योगी के आदेश के मुताबिक, प्रदेश के सभी जिलों में कक्षा 12वीं तक के स्कूलों को 5 जनवरी तक बंद रखने का आधिकारिक आदेश जारी किया गया है. यह आदेश यूपी बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई समेत सभी मान्यता प्राप्त निजी और सरकारी स्कूलों पर समान रूप से लागू होगा.

ठंड को लेकर सीएम योगी के अहम निर्देश

बढ़ती ठंड को लेकर सीएम योगी ने अधिकारियों को कई बड़े निर्देश जारी किए हैं. भीषण शीतलहर को लेकर सभी 12वी तक के स्कूलों को 5 जनवरी तक बंद करने के निर्देश दिया गया है. इस आदेश के तहत राज्य में ICSE,CBSE, UP इत्यादि बोर्ड के सभी स्कूल बंद रहेंगे. सीएम योगी ने सभी अधिकारियों को शीत लहर को लेकर क्षेत्र में भ्रमण शील रहने का निर्देश भी दिया है. 

प्राइमरी स्कूलों का क्या है शेड्यूल

परिषदीय (सरकारी) प्राथमिक स्कूलों में 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है. इन स्कूलों में कक्षाएं 15 जनवरी से लगेंगी. इस अवधि में छात्रों और शिक्षकों दोनों को छुट्टी दी गई है.

स्कूलों की सफाई को लेकर सख्त आदेश

नए साल के मद्देनज़र स्कूलों में साफ-सफाई को लेकर भी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) से पहले सभी स्कूल परिसरों को पूरी तरह साफ और सुरक्षित करने के निर्देश दिए गए हैं. महानिदेशक स्कूल शिक्षा मोनिका रानी ने कहा है कि छात्रों के लिए स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित किया जाए.

ठंड में कंबल और बसेरों की व्यवस्था

सीएम योगी ने अधिकारियों को सभी जनपदों में कंबल और अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है. सीएम योगी ने अधिकारियों से कहा है कि कोई भी व्यक्ति खुले में न सोए. इसके लिए रैन बसेरों में सभी रैन बसेरों में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए. 

इसे भी पढ़ें:-आंखों के मध्य भाग में विराजमान है आत्मा: पंकज जी महाराज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *