दिल्ली में कड़ाके की ठंड, जानें यूपी-बिहार समेत अन्य राज्यों का भी हाल

Weather news: देश में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ऐसे में मंगलवार को भी ठंड का प्रकोप जारी रहेगा. यूपी में कड़ाके की ठंड से लोगों को थोड़ी राहत मिली है. बीते दो दिनों से लगातार धूप खिल रही है. जिसके कारण कई जिलों के न्यूनतम तापमान में अब बढ़ोतरी हुई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों के लिए रेड अलर्ट तक जारी कर दिया है और उत्तर-पश्चिम में घने कोहरे की चेतावनी दी है. 

दिल्ली में कड़ाके की ठंड, न्यूनतम तापमान गिरा

दिल्ली में ठंड से लोग ठिठुर रहे हैं. सोमवार को पूरे दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की सर्दी महसूस की गई. कई मौसम केंद्रों पर न्यूनतम तापमान लुढ़ककर करीब तीन डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. आईएमडी के मुताबिक इससे पहले 16 जनवरी 2023 को न्यूनतम तापमान गिरकर 1.4 डिग्री सेल्सियस हो गया था. आईएमडी अगले दो दिन तक दिल्ली में शीतलहर की स्थिति बनी रह सकती है.

यूपी में कैसा रहेगा मौसम?

उत्तर प्रदेश में कुछ दिनों से तेज धूप निकल रही है, लेकिन अब फिर से सर्दी ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा होने की चेतावनी दी है. लखनऊ में सुबह हल्का से मध्यम कोहरा रहेगा, लेकिन दिन में धूप निकल आएगी. अगले चार दिनों तक मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं दिख रहा है. कई जिलों में ठंडी हवाएं चलेंगी. सुबह के समय 5-10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. राज्य के अन्य प्रमुख शहरों में तापमान 13 से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.

बिहार में शीतलहर का रेड अलर्ट जैसा माहौल

बिहार में भी ठंड ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. पटना, सिवान, बक्सर, आरा, छपरा, जहानाबाद, गया, भागलपुर, पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनगंज, खगड़िया, बेगूसराय, समस्तीपुर, लखीसराय, दरभंगा और मधुबनी जैसे कई जिलों में शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी है. यहां कोहरा भी काफी घना रहेगा, जिससे सुबह-सुबह ट्रैफिक और यात्रा प्रभावित हो सकती है. लोगों को गर्म कपड़े पहनने, घर से निकलते समय सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है.

हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का इंतजार

हिमाचल प्रदेश में अभी भी ठंड का प्रकोप है. लाहौल-स्पीति का कुकुमसेरी इलाका सबसे ठंडा रहा, जहां तापमान माइनस 9.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. चंबा समेत सात जिलों में घने कोहरे और शीतलहर का येलो अलर्ट जारी है. अच्छी खबर यह है कि 16 जनवरी से बर्फबारी होने की संभावना जताई जा रही है, जो ऊंचाई वाले इलाकों में पर्यटन के लिए अच्छी रहेगी, लेकिन सड़कों पर बर्फ जमा होने से यातायात प्रभावित हो सकता है.

उत्तराखंड में तापमान गिरावट और बारिश की उम्मीद

उत्तराखंड में भी आज और कल तापमान में तेज गिरावट आएगी. नैनीताल, हरिद्वार, ऋषिकेश, मसूरी, रुद्रपुर, उत्तरकाशी जैसे इलाकों में 2 से 3 डिग्री तक तापमान कम हो सकता है. 15 जनवरी के बाद कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है, जिससे ठंड और भी बढ़ जाएगी. पहाड़ी इलाकों में लोगों को अतिरिक्त गर्म कपड़ों और सावधानी की जरूरत है.

हरियाणा-पंजाब का न्यूनतम तापमान

पंजाब और हरियाणा में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. हरियाणा के गुरुग्राम और पंजाब के बठिंडा कड़ाके की ठंड से जम रहा है. दोनों जगहों पर रात का न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. मौसम विभाग के आधिकारिक रिकॉर्ड के मुताबिक गुरुग्राम में 11 जनवरी 1971 को न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. जबकि पंजाब के बठिंडा में 17 जनवरी 2023 को न्यूनतम तापमान शून्य से एक डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया था. मौसम विभाग ने बताया कि गुरुग्राम में सोमवार को औसत न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस और बठिंडा में पांच डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. चंडीगढ़ मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि पंजाब और हरियाणा में अगले तीन दिन तक भीषण ठंड जारी रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में मंगलवार को कुछ स्थानों पर शीतलहर और पाला पड़ने की संभावना है.

कश्मीर में भीषण ठंड से थोड़ी राहत

कश्मीर में चिल्ला-ए-कलां का दौर जारी है. हालांकि सोमवार को न्यूनतम तापमान में कुछ डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई. इसके कारण घाटी को भीषण शीत लहर से कुछ राहत मिली है. इसके बाद भी न्यूनतम तापमान फ्रीजिंग पॉइंट से नीचे रहा. शून्य से नीचे के तापमान और साफ आसमान के कारण डल झील और घाटी में स्थित अन्य जल निकायों के कुछ हिस्से जम गए.भारत मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि 21 जनवरी तक मौसम शुष्क रहेगा लेकिन इस दौरान आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें:-Petrol Diesel Price: डीजल-पेट्रोल के दामों का लेटेस्‍ट अपडेट, आपके शहर में क्‍या है ईंधन का रेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *