बिहार में नौकरी पाने का शानदार मौका, सहायक वन संरक्षक के पदों पर निकली भर्ती

BPSC 2026: बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए नई भर्ती का ऐलान हुआ है. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने पर्यावरण वन एंव जलवायु परिवर्तन विभाग के अंतर्गत सहायक वन संरक्षक के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस भर्ती का विज्ञापन आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जारी हो गया है.

आवेदन करने की योग्यता

मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय या समकक्ष से कम से कम एक विषय वनस्पति शास्त्र, रसायन शास्त्र, वानिकी, भू-गर्भ शास्त्र, गणित, भौतिकी, सांख्यिकी एंव प्राणी विज्ञान के साथ स्नातक की डिग्री या कृषि में स्नातक या इंजीनयिरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. तभी उम्मीदवार इस भर्ती में भाग ले सकेंगे.

आयु सीमा

आवेदन के लिए न्यूनतम उम्र 21 साल रखी गई है.सामान्य वर्ग के पुरुषों के लिए अधिकतम उम्र 37 साल है, जबकि OBC, EBC और महिलाओं के लिए 40 साल तथा SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 42 साल तक की छूट दी गई है.

चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया में उम्मीदवार का लिखित परीक्षा कराया जाएगा. इसके बाद फिजिकल टेस्ट होगा, जिसमें पुरुषों को 4 घंटे में 25 किमी और महिलाओं को 4 घंटे में 14 किमी पैदल चलना होगा. हाइट सामान्य वर्ग के पुरुषों के लिए 163 सेमी, SC/ST पुरुषों के लिए 152.5 सेमी, सामान्य महिलाओं के लिए 150 सेमी और SC/ST महिलाओं के लिए 145 सेमी तय है. इसके बाद साक्षात्कार कराया जाएगा.

आवेदन कैसे करें
  1. BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाएं – 
  2. “Apply Online” लिंक पर क्लिक करें
  3. नया रजिस्ट्रेशन करें या लॉगिन करें
  4. आवेदन फॉर्म सावधानीपूर्वक भरें
  5. फोटो, हस्ताक्षर और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
  6. ऑनलाइन माध्यम से शुल्क का भुगतान करें
  7. अंतिम सबमिशन से पहले फॉर्म की जांच करें
  8. आवेदन का प्रिंटआउट सुरक्षित रखें

इसे भी पढ़ें:-बदायूं के मेंथा फैक्ट्री की केबिन में मिले तीन शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *