Hyderabad: हैदराबाद के कुकुटपल्ली स्थित राजीव गांधी नगर में एक अवैध गैस रिफिलिंग केंद्र में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि गैस रिफिलिंग के दौरान अचानक गैस लीक होने से यह अग्निकांड हुआ. आग इतनी भयानक थी कि लपटों के बीच एक के बाद एक कई विस्फोट हुए, जिससे पूरा इलाका धमाकों से थर्रा उठा. घटना के बाद से स्थानीय निवासियों में दहशत फैल गई और वे सुरक्षित स्थानों की ओर भागते नजर आए.
प्लास्टिक कचरे के गोदाम में लगी भीषण आग
हैदराबाद में प्लास्टिक कचरे के एक गोदाम में कल यानी मंगलवार को भीषण आग लग गई, पुलिस ने यह जानकारी दी और बताया कि बुडवेल इलाके में सुबह करीब 6.30 बजे आग लगी और परिसर में तेजी से फैल गई जिससे घटनास्थल से घना काला धुआं निकलने लगा. घटना की सूचना मिलते ही दमकलकर्मी और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और तीन घंटे के बाद इस आग पर काबू पा लिया गया. हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ.
मामले में जांच जारी
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच के आधार पर आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है. राजेंद्र नगर थाने के एक अधिकारी ने बताया, ‘आग लगने की इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है.’ उन्होंने कहा कि मामले में जांच जारी है.
इसे भी पढ़ें:-‘खेलो एमपी यूथ गेम्स 2026’ का भव्य शुभारंभ, सीएम बोले- खिलाड़ियों को समग्र सुविधाएं करायेंगे उपलब्ध