Kerala: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (शुक्रवार को) केरल के दौरे पर है। इस दौरान, PM मोदी ने केरल में इनोवेशन और Entrepreneurship हब का शिलान्यास किया। साथ ही, पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड भी लॉन्च किया, जिससे रेहड़ी-पटरी वालों को फायदा मिलेगा। पीएम मोदी ने तिरुवनंतपुरम में 3 नई अमृत भारत ट्रेनों, नागरकोइल-मंगलुरु, तिरुवनंतपुरम-तांबरम, तिरुवनंतपुरम-चार्लापल्ली और त्रिशूर और गुरुवयूर के बीच एक नई यात्री ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।
तिरुवनंतपुरम को Startup Hub बनाने की पहल
तिरुवनंतपुरम में PM मोदी ने कहा, ‘आज केरल के विकास के लिए केंद्र सरकार के प्रयासों को नई गति मिली है। आज से केरल में Rail Connectivity और सशक्त हुई है। तिरुवनंतपुरम को देश का बड़ा Startup Hub बनाने के लिए पहल हुई है। आज केरल से, पूरे देश के लिए गरीब कल्याण से जुड़ी एक बड़ी शुरुआत भी हो रही है। आज पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड, लॉन्च किया गया है। इससे देशभर के रेहड़ी-ठेले, फुटपाथ पर काम करने वाले साथियों को लाभ होगा।’
विकसित भारत के लिए पूरा देश कर रहा काम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘विकसित भारत के निर्माण के लिए पूरा देश मिलकर काम कर रहा है। इस डेवलपमेंट में हमारे शहरों ने अहम रोल निभाया है। पिछले 11 साल से हमारी सरकार ने शहरी बुनियादी ढांचे में महत्वपूर्ण निवेश किया है।’
नागरकोइल-मंगलुरु जंक्शन अमृत भारत एक्सप्रेस
ये ट्रेन केरल को सीधे कर्नाटक से जोड़ेगी. तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, एर्नाकुलम, त्रिशूर, कोझिकोड और कन्नूर जैसे बड़े स्टेशनों पर इसका ठहराव होगा. नागरकोइल से मंगलवार और मंगलुरु से बुधवार को चलेगी.
चारलापल्ली (हैदराबाद)-तिरुवनंतपुरम नॉर्थ अमृत भारत एक्सप्रेस
यह ट्रेन तेलंगाना, आंध्र, तमिलनाडु और केरल को जोड़ने वाली लंबी दूरी की अहम सेवा होगी. येचारलापल्ली से मंगलवार और तिरुवनंतपुरम नॉर्थ से बुधवार को चलेगी.
तांबरम-तिरुवनंतपुरम सेंट्रल अमृत भारत एक्सप्रेस
यह ट्रेन तमिलनाडु और केरल के बीच सफर को और तेज़ व सुविधाजनक बनाएगी. तांबरम से बुधवार और तिरुवनंतपुरम से गुरुवार को रवाना होगी.
आधुनिक सुविधाओं से लैस तीनों ट्रेनें
आधुनिक सुविधाओं से लैस तीनों ट्रेनों में अमृत भारत रेक, आरामदायक सीटें, साफ-सुथरे कोच,आधुनिक लाइटिंग, CCTV निगरानी और बेहतर सुरक्षा व्यवस्था होगी. रेलवे के अनुसार इन सेवाओं से पर्यटन, व्यापार और रोज़गार को भी नई रफ्तार मिलेगी.
बेहतर और भरोसेमंद भविष्य की ओर बढ़ता सफर
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इन ट्रेनों का संचालन दक्षिण भारत को विकास की मुख्यधारा से और मज़बूती से जोड़ने की दिशा में एक बड़ा कदम है. आम यात्रियों के लिए यह सिर्फ नई ट्रेन नहीं, बल्कि बेहतर और भरोसेमंद भविष्य की ओर बढ़ता सफर है.
PM मोदी 4 नई ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी
साथ ही, रेल कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री ने 4 नई ट्रेन सेवाओं को हरी झंडी दिखाई, जिनमें 3 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं। एक ऑफिशियल बयान के मुताबिक, इससे आंध्र प्रदेश, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक और तेलंगाना के बीच क्षेत्रीय संपर्क मजबूत होगा। नई ट्रेनें यात्रियों के लिए सफर को ज्यादा किफायती और सुरक्षित बनाएंगी। साथ ही इलाके में टूरिज्म, बिजनेस, शिक्षा, रोजगार और सांस्कृतिक आदान-प्रदान भी बढ़ेगा।
इसे भी पढ़ें:-इंडिगो फ्लाइट को मिली बम की धमकी! पुणे एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग के बाद की गई जांच