पुलिस एनकाउंटर में हत्या का आरोपी अरबाज खान ढेर, दो साथी घायल

UP News: उत्तर प्रदेश के आगरा में गुरुवार को एनकाउंटर हुआ है. जिसमें अरबाज उर्फ मंसूरी ढेर हो गया.  मुठभेड़ के दौरान अरबाज के दो साथी आशु और मोहित के पैर में गोली लगी, जिन्हें पुलिस ने घायल हालत में पकड़ लिया. वहीं इस कार्रवाई के दौरान दो पुलिसकर्मी भी घायल होने की बात सामने आई है. सभी घायलों को इलाज के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. तीनों आरोपियों पर पुलिस ने पहले ही 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. पुलिस के मुताबिक, ये वही आरोपी हैं जिन्होंने 23 जनवरी को राज चौहान की गोली मारकर हत्या की थी. 

आरोपी ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग की

ट्रांसयमुना पुलिस ने गुरुवार सुबह मुखबिर की सूचना पर राज हत्याकांड के मुख्य आरोपी अरबाज उर्फ मंसूरी को पकड़ने गई थी. इस बीच अरबाज ने दरोगा की पिस्टल छीनकर फायरिंग शुरू कर दी और भागने का प्रयास भी किया. अरबाज की फायरिंग में सिपाही मनोज कुमार और एसआई ऋषि घायल हो गए. जबावी कार्रवाई में अरबाज खान को दो गोलियां लगी. जिसके बाद पुलिस टीम ने घायल पुलिसकर्मी और बदमाश अरबाज को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया. जहां से डॉक्टर ने आरोपी को मृत घोषित कर दिया.

 पुलिस आरक्षी को भी लगी गोली

अरबाज खान द्वारा की गयी फायरिंग के दौरान आरक्षी मनोज कुमार घायल हो गये. हरेन्द्र कुमार थाना प्रभारी ट्रांस यमुना व निरीक्षक भानु प्रताप थाना प्रभारी कोतवाली के बुलट प्रूफ जैकेट पर एक-एक गोली लगीं. पुलिस द्वारा की गयी जबावी कार्यवाही में अरबाज खान को दो गोलियॉ क्रमश: छाती पर वायी तरफ एवं दाहिने पैर में लगीं जिससे वह घायल हो गया.

राज चौहान हत्याकांड पर एक नजर

पुलिस के अनुसार अरबाज खान का आपराधिक इतिहास भी रहा है. घटना 23 जनवरी को हुई थी. ट्रांस यमुना इलाके में जलेसर मार्ग पर एसएन स्टे गेस्ट हाउस है. सादाबाद के गांव बेदई निवासी राज चौहान की सात गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी. वह दो दिसंबर को ही जेल से छूटकर आया था. उसने जेल से जमानत पर आने के बाद जुलूस निकाला था. इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी. कई लोगों को गिरफ्तार किया था. राज चौहान दबंगई दिखा रहा था. जुआ लूट लिया था. पुलिस की जांच में पता चला था कि उसकी क्षेत्र के रंगबाजों से ठन गई थी.

इसे भी पढ़ें:-देश के कई हिस्सों में ठंड ने ली यू-टर्न, यूपी, बिहार समेत 4 राज्यों में बारिश की चेतावनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *