महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर PM मोदी, अमित शाह सहित भाजपा नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Mahatma Gandhi: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज (30 जनवरी) पुण्यतिथि है, जिसे शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और कई अन्य नेताओं ने गांधी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की. प्रधानमंत्री ने महात्मा गांधी के स्वदेशी के आह्वान को विकसित भारत का मूलभूत सिद्धांत बताया, जबकि सीएम योगी ने बापू के आदर्शों को आत्मसात कर विकसित भारत के निर्माण की बात कही. बता दें कि महात्मा गांधी की 1948 में आज ही के दिन नाथूराम गोडसे ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.

पीएम मोदी ने महात्मा गांधी को किया याद

पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर मेरा शत-शत नमन. पूज्य बापू का हमेशा स्वदेशी पर बल रहा, जो विकसित और आत्मनिर्भर भारत के हमारे संकल्प का भी आधार स्तंभ है. उनका व्यक्तित्व और कृतित्व देशवासियों को कर्तव्य पथ पर चलने के लिए सदैव प्रेरित करता रहेगा. पीएम मोदी ने एक और पोस्ट कर कहा कि पूज्य बापू ने मानवता की रक्षा के लिए हमेशा अहिंसा पर बल दिया. इसमें वह शक्ति है, जो बिना हथियार के दुनिया को बदल सकती है.

महात्मा गांधी के विचार हमें प्रेरित करते रहेंगे: गृह मंत्री

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि महात्मा गांधी जी को उनकी पुण्यतिथि पर कोटिश नमन.  पूज्य बापू ने भाषा, क्षेत्र, जाति में बंटे देश को एक कर आजादी के आंदोलन को व्यापकता दी. स्वदेशी, स्वाधीनता व स्वच्छता को एक सूत्र में बांधकर गौरवशाली भारत की कल्पना करने वाले महात्मा गांधी के विचार हमें प्रेरित करते रहेंगे.

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर क्या बोले सीएम योगी 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत-शत नमन. श्रद्धेय ‘बापू’ का सत्यनिष्ठ आचरण, अहिंसा की उनकी अडिग साधना और मानवता के प्रति अनन्य करुणा संपूर्ण विश्व को सदैव आलोकित करती रहेगी. आइए बापू के आदर्शों को आत्मसात कर समृद्ध, न्यायपूर्ण और विकसित भारत के निर्माण में अपना श्रेष्ठ योगदान दें.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा- महात्मा गांधी का जीवन त्याग, तपस्या और राष्ट्रसेवा का अमर संदेश 

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “विश्व को सत्य, अहिंसा और सेवा का मार्ग दिखाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन. आपका जीवन त्याग, तपस्या और राष्ट्रसेवा का अमर संदेश है, जो हमें सदैव न्याय, समरसता और शांति के पथ पर अग्रसर होने की प्रेरणा देता रहेगा.”

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! उनके विचार राष्ट्र की एकता, आत्मबल और नैतिक मूल्यों को सुदृढ़ करने की दिशा में हमें निरंतर प्रेरित करते हैं. उनकी शिक्षाओं में रामराज्य की कल्पना तथा संपूर्ण विश्व में शांति, सद्भाव और मानवता के कल्याण की भावना निहित है.

आज पूरी दुनिया के लिए प्रेरणा हैं गांधी

महात्मा गांधी का पूरा नाम मोहनदास करमचंद गांधी था. वह 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में पैदा हुए थे. बचपन से ही वे सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलते थे. उन्होंने लंदन से वकालत की पढ़ाई की और दक्षिण अफ्रीका में रहकर अंग्रेजों के अन्याय के खिलाफ सत्याग्रह शुरू किया. भारत लौटकर उन्होंने असहयोग आंदोलन, नमक सत्याग्रह और भारत छोड़ो आंदोलन जैसे बड़े आंदोलन चलाए. गांधी ने अहिंसा को हथियार बनाकर अंग्रेजों को भारत छोड़ने पर मजबूर कर दिया. वे हमेशा गरीबों, किसानों और हर कमजोर वर्ग के साथ खड़े रहे. आज भी उनका अहिंसा का संदेश पूरी दुनिया को प्रेरित करता है.

इसे भी पढ़ें:-देश के 9 राज्यों में भीषण ठंड का अलर्ट, इन राज्यों में बारिश की चेतावनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *