Desi Chutkule: हंसना एक तरह का हल्का योग जिसके लिए किसी खास जगह और समय की जरूरत नहीं होती है. वहीं, एक्सपर्ट्स का भी मानना है कि हंसने से हमारा मानसिक तनाव कम होता है. हंसने से न केवल हमारा शारीरिक स्वास्थ्य बल्कि हमारे मानसिक स्वास्थ्य भी बेहतर रहता है. यही वजह है कि हर इंसान को थोड़ी देर कुछ समय निकालकर जरूर हंसना चाहिए. हंसने के लिए आप कोई कॉमेडी शो या कोई चुटकुला पढ़ सकते हैं. इसलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिसे पढ़कर आप खिलखिलाकर हंसने लगेंगे. तो देर किस बात की चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला..
Desi Chutkule: आज के मजेदार चुटकुले
लड़का (लड़की से): ऐसे उदास क्यों बैठी हो?
लड़की: आज का दिन बहुत बुरा है
सुबह ब्यॉयफ्रेंड से झगड़ा हो गया
रास्ते में कार खराब हो गई
ऑफिस पहुंची तो बॉस ने नौकरी से निकाल दिया
अब सुसाइड के लिए कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाया था, वो भी तूने पी ली
यह सुन लड़का बेहोश…
लड़का: तुम्हारा नाम क्या है?
लड़की: मेरा नाम विधि है
लड़का: मेरा नाम विधान है
लड़की: हां तो मैं क्या करूं?
लड़का: यही तो विधि का विधान है…
पति- जान, तुम्हारा नाम हाथ पर लिखूं या दिल पर?
पत्नी- इधर-उधर कहां लिखते हो सच्चा प्यार है तो प्रॉपर्टी के पेपर्स पर लिखो सीधी बात, नो बकवास.
एक बाबा किसी महफिल में गए,
वहां सब उनका मजाक उड़ाने लगे…
बाबा ने कहा- देखो हम फकीर लोग हैं,
हमारा मजाक न उड़ाएं
लोग खूब हंसे…
अचानक उन सबको दिखना बंद हो गया,
वे अंधे हो गए
वो सब बाबा के कदमों में गिर गए बाबा जी हमें माफ कर दो
बाबा ने जूता उतारा और सबके एक-एक मारा और बोले
सालों लाइट चली गई है,
कोई जेनरेटर ऑन करो मुझे भी दिखाई नहीं दे रहा है…
पुलिस (पप्पू से)- तूम चोरी क्यों करते हो?
पप्पू- आपके लिए, आपके बच्चों के लिए, आपके परिवार के लिए
पुलिस- क्या मतलब ?
पप्पू- हम चोरी न करें तो जनता को और आपकी जरूरत ही क्या है…..
इसे भी पढें:-Jokes: मास्टर जी- इस मुहावरे का अर्थ बताओं सांप की दुम पर पैर रखना, बच्चे का जवाब जान हो जाएंगे लोट-पोट