Aaj Ka Rashifal: आज इन पांच राशि वालों के बनेंगे बिगड़े काम, मिलेगा भाग्‍य का साथ, पढ़ें दैनिक राशिफल

16 May 2025 ka Rashifal: वैदिक शास्‍त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्‍वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक, 16 मई को ज्‍येष्‍ठ माह के कृष्‍ण पक्ष की चतुर्थी तिथि और शुक्रवार का दिन है. इस दिन मूल नक्षत्र और सिद्ध योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.

16 May 2025 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल

मेष राशि

आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है. नौकरीपेशा लोगों को ट्रांसफर मिलने से एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है. कार्यक्षेत्र में अधिकारी आपके कामों से परेशान रहेंगे. साझेदारी में कोई व्यवसाय कर सकते है. जीवनसाथी की सेहत पर थोड़ा ध्यान देने की आवश्यकता है. परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम की तैयारी शुरू हो सकती है

वृषभ राशि

आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा. आपको अपने शत्रुओं से सतर्क रखते रहने की आवश्यकता है. अपने खानपान पर नियंत्रण रखें. आप अपने कुछ रूके हुए कामों को भी समय से निपटाने की कोशिश में लगे रहेंगे. आर्थिक स्थिति को लेकर आप कोई महत्वपूर्ण कदम उठाएंगे. आपको अपने खर्चों को लेकर भी टेंशन बनी रहेगी.

मिथुन राशि

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक रहने वाला है. राजनीति में कार्यरत लोगों को अक्समात लाभ मिल सकता है. कार्यक्षेत्र में आपके काम को लेकर गति काफी तेज रहेगी. आपको अपने कानूनी मामलों को समय रहते निपटाने की आवश्यकता है. आप अपने व्यवसाय पर पूरी निगरानी बनाकर रखे, नहीं तो साथी इसका फायदा उठाने की कोशिश कर सकते हैं.

कर्क राशि

आज आपको किसी जोखिम भरे काम को करने से बचना होगा. वाहनों के प्रयोग में सावधानी बरते. अपने कामों में किसी तरह की कोई लापरवाही ना करें. आपका लंबे समय से रुका हुआ कोई पुराना काम पूरा हो सकता है. आपको इधर-उधर खाली बैठकर समय व्यतीत करने से अच्छा है कि आप अपनी पढ़ाई पर ध्यान लगाएं. आपका कोई पुराना लेनदेन चुकता होगा.

सिंह राशि

आज का दिन आपके लिए मौज-मस्ती से भरा रहने वाला है. आपके अत्यधिक खर्च करने की आदत के कारण आपकी समस्या बढ़ सकती है. आज आपको अपने पेट का खास ख्याल रखना होगा. व्यापार में आप किसी के साथ पार्टनरशिप करने से बचें, वरना धोखा मिल सकता है. जीवनसाथी के साथ आप कुछ समय अकेले में व्यतीत करेंगे.

कन्या राशि

आज आपके लंबे समय से रुके हुए काम पूरे होंगे. आप किसी नए व्यवसाय की शुरुआत कर सकते हैं. अविवाहित जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है. सुख और भोग के साधनों में वृद्धि होगी. विद्यार्थी पढ़ाई-लिखाई में किसी काम को लेकर यदि परेशान थे, तो उनकी वह समस्या भी दूर होते दिख रही है.

तुला राशि

आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है. सामाजिक कार्यों में आपकी अच्छी पैठ रहेगी. आपको अपने पारिवारिक मामलों को लेकर लापरवाही बिल्कुल नहीं करनी है. आपको किसी काम के समय से पूरा न होने से मन परेशान रहेगा. नौकरी की तलाश में लगे लोगों को सकारात्मक परिणाम मिलेंगे. प्रेम जीवन जी रहे लोगों को कोई बात सोच समझकर कहनी होगी.

वृश्चिक राशि

आज का दिन आपके लिए उलझनों से भरा रहने वाला है. आपके सुख साधन में वृद्धि होगी. आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है. खर्चे बढ़ने से आपकी टेंशन भी बढ़ी रहेगी. आपको किसी अनजान व्यक्ति से तालमेल बनाकर चलने की आवश्यकता है. आप किसी के बहकावे में ना आए. किसी मामले को लेकर कोर्ट कचहरी का चक्‍कर लगाना पड़ सकता है.

धनु राशि

आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है. आप अपने किसी मित्र से लंबे समय बाद मिल सकते हैं, जिसमें आप पुराने गिले शिकवे न उखाड़ें. प्रेम जीवन में आपसी सहयोग बना रहेगा. ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आपकी खटपट होने की संभावना है. बिजनेस में मन मुताबिक लाभ मिलेगा. आपको अपने धन को लेकर बजट बनाकर चलने की आवश्यकता है.

मकर राशि

आज का दिन आपके लिए मौज-मस्ती से भरा रहने वाला है. प्रॉपर्टी डीलिंग का काम कर रहे लोगों को कोई बड़ा ऑर्डर मिल सकता है. आपको कुछ मौसमी बीमारी होने की संभावना है, जिससे आपको सावधान रहना होगा. यदि आपने किसी से धन उधार लिया था, तो वह आपको वापस मिल सकता है. आपके कुछ नए विरोधी उत्पन्न हो सकते हैं, जिनसे आपको बचना होगा.

कुंभ राशि

आज आपकी आर्थिक स्थिति पहले से अच्छी रहेगी. आपको परिवार में किसी सदस्य से कोई शुभ सूचना मिल सकती हैं. आपको बिजनेस में एक साथ कई काम हाथ लगने से आपकी व्याकाग्रता बढ़ेगी, लेकिन आपको उससे घबराने की आवश्यकता नहीं है. बेरोजगार लोगों को कोई नौकरी की प्राप्ति हो सकती हैं. कार्यक्षेत्र के कामों को लेकर लापरवाही बिल्कुल ना करें.

मीन राशि

आज का दिन आपके लिए सेहत पर पूरा ध्यान देने के लिए रहेगा, क्योंकि अकस्मात गिरावट आने से आपकी कोई पुरानी बीमारी उभर सकती है. आपके व्यापार में काम को लेकर टेंशन अधिक रहेगी. आपके मन में यदि किसी काम को लेकर संशय है, तो आप उस बात पर ढील बिल्कुल ना करें. आप बेवजह किसी बात को लेकर क्रोध न करें.

इसे भी पढ़े:-  सुप्रीम कोर्ट ने एक साथ कई रोड़े किए खत्म, बांके बिहारी  मंदिर के आस-पास 5 एकड़ भूमि अधिग्रहण करने की दी अनुमति

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्‍न मान्‍यताओं/धर्मग्रन्‍थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्‍वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *