17 May 2025 ka Rashifal: वैदिक शास्त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक, 17 मई को ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि और शनिवार का दिन है. इस दिन पूर्वाषाढा नक्षत्र और साध्य योगका संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.
17 May 2025 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल
मेष राशि
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है. आपको अपने व्यवसाय में कम मेहनत से अत्यधिक लाभ मिलेगा, जो आपको खुशी देगा. आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है. आपको अपनी संतान की संगति पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. नौकरी में कार्यरत लोग कहीं और अप्लाई कर सकते हैं. आपकी कुछ महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात होगी.
वृषभ राशि
आज आपको अपने कामों में सावधान रहना होगा. अपने कामों को धैर्य व संयम से निपटाने की कोशिश करें. बेवजह की भाग दौड़ बनी रहेगी. आप दूसरे के मामले में बोलने से बचें. आप किसी संपत्ति को खरीदने की योजना बनाएंगें. दोस्तों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा. प्रेम व सहयोग आपके मन में बना रहेगा. आप किसी छोटी दूरी की यात्रा पर जाने की प्लानिंग कर सकते हैं.
मिथुन राशि
आज नौकरीपेशा लोगों को कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी. आपके कुछ नए विरोधी उत्पन्न हो सकते हैं. प्रॉपर्टी डीलिंग का काम कर रहे लोगों की कोई बड़ी डील फाइनल होगी. संतान के स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है. किसी काम को लेकर पिताजी से सलाह मशवरा कर सकते हैं.
कर्क राशि
आज का दिन आपको मनचाहा लाभ दिलाने वाला रहेगा. परिवार में किसी बात को लेकर यदि लड़ाई झगड़े की स्थिति उत्पन्न हो, तो आप उसमें चुप लगाएं. आपका धन खर्च अधिक हो सकता है. आप शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट थोड़ा सोच समझकर करें. आपकी कोई बात आपके बॉस को बुरी लग सकती है. आप अनजान लोगों से दूरी बनाकर रखें.
सिंह राशि
आज का दिन आपके लिए मिश्रित फलदायक रहने वाला है. वाद विवाद से दूर रहना आपके लिए बेहतर रहेगा. किसी कानूनी मामले को लेकर कुछ लोगों से मिलना जुलना पड़ सकता है. आपका डूबा हुआ धन आपको मिलने की संभावना है. आप अपने काम करने के प्रयासों में तेजी ला सकते हैं. आप किसी नए घर, मकान, दुकान आदि की खरीदारी करने की प्लानिंग कर सकते हैं.
कन्या राशि
आज का दिन व्यापार कर रहे लोगों के लिए लाभदायक रहने वाला है. प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने साथी को परिवार के सदस्यों से मिलवा सकते हैं. कारोबार में आपकी अटकी हुई कोई डील फाइनल हो सकती है. परोपकार के कार्य में भी आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे. अपने खर्चों को बढ़ने से रोकने की आवश्यकता है. आपके स्वभाव में चिड़चिड़ापन बना रहेगा.
तुला राशि
आज आपके धन धान्य में वृद्धि होगी. आपको किसी नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है. माताजी की सेहत में कोई लापरवाही न करें. रोजगार की तलाश में परेशान लोगों को कोई बेहतर अवसर हाथ लगेगा. आप अपने कामों को लेकर किसी दूसरे पर डिपेंड ना रहें. आपको वाहनों का प्रयोग भी सावधान रहकर करना होगा.
वृश्चिक राशि
आज का दिन बिजनेस कर रहे लोगों के लिए अच्छा रखने वाला है. आपको किसी बात को लेकर यदि कोई टेंशन थी, तो वह भी दूर होगी. आपको घर परिवार में सुख शांति बनाए रखने की आवश्यकता है. आप किसी सामाजिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं. आपके मन में किसी काम को लेकर आज संशय बना रहेगा.
धनु राशि
आज कोई भी काम जल्दबाजी में करने से बचने. आय और व्यय में संतुलन बनाकर चलना आपके लिए बेहतर रहने वाला है. आपको किसी काम को दूसरों के भरोसे छोड़ने से बचना होगा. आपको काम को लेकर भाग दौड़ अधिक रहने वाली है. आपकी कोई बात जीवनसाथी को बुरी लग सकती है. आप अपने घर कामो में अच्छा खासा धन खर्च करेंगे.
मकर राशि
आज का दिन आपके लिए मिश्रित फलदायक रहने वाला है. आप किसी धार्मिक यात्रा पर जाने की तैयारी कर सकते हैं. परिवार में बड़े बुजुर्गों का आपको पूरा साथ मिलेगा. आपके बॉस को आपके दिए गए सुझाव खुब पसंद आएंगे. आपकी दीर्घकालीन योजनाओं को गति मिलेगी. सेहत के प्रति लापरवाही बिल्कुल न करें.
कुंभ राशि
आज आपको कोई भी निर्णय अपने बुद्धि व विवेक से लेना होगा. बेवजह यात्रा करने से बचे. आपको अपने कामों को लेकर धैर्य व संयम रखने की आवश्यकता है. कार्यक्षेत्र में आपकी पद व प्रतिष्ठा बढ़ सकती है. सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे लोग अपनी मेहनत में तेजी लायेगे. किसी लापरवाही के कारण कोई नुकसान होने की संभावना है.
मीन राशि
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है. आपका आत्मविश्वास काफी मजबूत रहेगा. आप संपत्ति को लेकर कोई बड़ा इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं. आपको गलत तरीके से धन कमाने से बचना होगा. कार्यक्षेत्र में आपको अपनी जिम्मेदारियां से घबराने की आवश्यकता नहीं है. आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है.
इसे भी पढ़े:- Shani Chalisa: शनिवार को करें शनि चालीसा का पाठ, मानसिक तनाव से मिलेगी मुक्ति
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न मान्यताओं/धर्मग्रन्थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)