Aaj Ka Rashifal: मेष, वृषभ समेत सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है सोमवार का दिन, पढ़ें दैनिक राशिफल

17 November 2025 ka Rashifal: वैदिक शास्‍त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्‍वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक 17 नवंबर को कार्तिक माह के शुक्‍ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि और सोमवार का दिन है. इस दिन  चित्रा नक्षत्र और प्रिती योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.

17 November 2025 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल

मेष राशि

आज का दिन शुभ और अच्छा रहेगा. आपके अंदर सकारात्मक ऊर्जा और उत्साह भरपूर रहेगा. जो काम आपके अधूरे थे वह आज पूरे होंगे. आज के दिन आपको कई तरह के अच्छे मौके मिलेंगे. धन प्राप्त के योग बन रहे हैं. परिवार में आपका सामंजस्य बना रहेगा. आज के दिन व्यापार करने वाले लोगों को अच्छा मुनाफा भी हासिल हो सकता है.

वृषभ राशि

आज के दिन कोई बड़ा मौका मिल सकता है. परिवार संग कहीं बाहर घूमने का प्लान बन सकता है. करियर-कारोबार में आज के दिन आपको खूब लाभ मिलेगा. जो लोग राजनीति से संबंध रखते हैं, उनके हाथ कोई बड़ा मौका हाथ लग सकता है. लव लाइफ के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. आपको अपनी सेहत पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होगी.

मिथुन राशि

आज का दिन शुभ रहेगा. कुछ नया काम करने के लिए आपको नए तरह के विचार लाने होंगे.  कोई भी काम किसी के दबाव में नहीं करना है. आज के दिन आपको बच्चों की सेहत और शिक्षा पर विशेष ध्यान देना होगा. आपको सामाजिक क्षेत्र में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. आज के दिन प्रेम जीवन में आपको साथी के संग किसी बात को लेकर मन मुटाव हो सकता है.

कर्क राशि

आज आपके सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी. आज के दिन आपको धन खर्च अधिक करने पड़ सकते हैं. आप भौतिक सुख-सुविधाओं पर ज्यादा ध्यान देंगे. सेहत में आज के दिन लापरवाही आपको भारी पड़ सकती है. धन के लेन-देन के मामलों में आपको सतर्क रहना होगा. किसी को उधार धन से बचें. आज के दिन आपको किसी दूसरे का वाहन चलाने से बचना होगा.

सिंह राशि

आज का दिन आपके लिए बहुत ही सुखमय और शांति से भरा हुआ होगा.  आपकी निर्णय लेने क्षमता बेहतर होगी. जो काम अगर अधूरे थे उसके पूरे होने की संभावना है. आप आज के दिन किसी जरूरतंद की सेवा करने का अवसर मिलेगा. घर-परिवार के सदस्यों से किए गए वादों को आज के दिन आपको पूरे करने होंगे.

कन्या राशि

आज आपके यश और कीर्ति में वृद्धि होगा. जो लोग किसी जमीन या फिर घर आदि की खरीदारी के बारे में विचार कर रहे हैं उनके लिए दिन अच्छा रहेगा. जो लोग बैंक से लोन के लिए अप्लाई किया हुआ आज उनका लोन पास हो सकता है. भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा जिससे आपको आज के दिन कुछ अतिरिक्त धन लाभ होगा. मान-सम्मान में इजाफा होगा.

तुला राशि

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा. कुछ प्रयासों में आपको बेहतर अवसरों की प्राप्ति होगी. आज के दिन आप धन की बचत करने में कामयाब होंगे. जो लोग किसी के साथ पार्टनरशिप में काम करने के बारे में सोच रहे हैं उनको आज के दिन बेहतर अवसर मिलेंगे. आज आपके जोश, उत्साह और प्रभाव में वृद्धि होगी.

वृश्चिक राशि

आज आपको अपने खर्चे पर नियंत्रण रखना होगा. आज आपके मान-सम्मान के साथ धन-दौलत में अच्छा इजाफा देखने को मिलेगा. आज आपको बाहर जाने से बचना होगा. जो लोग राजनीति में कार्यरत हैं उनको मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. आर्थिक मामलों में आपको अच्छी सफलता मिलेगी जिससे आपके बैंक बैलेंस में इजाफा देखने को मिलेगा.

धनु राशि

आज का दिन आपके लिए मेहनत से भरा रहेगा. जिन लोगों का कहीं पैसा अटका हुआ था वह आज के दिन वापस मिल सकता है. आज के दिन आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी और कोई अटका हुआ काम पूरा हो सकता है. किसी कानूनी मामलों में आपकी पूरी जीत होगी.

मकर राशि

आज आपको अपने शत्रुओं से सावधान रहना होगा. आज के आपको कुछ अनचाहे खर्चों को करना होगा. आज के दिन आपको नए लोगों से जान-पहचान करने का अवसर मिलेगा. घर में किसी सदस्य के बीमार होने भागदौड़ हो सकती हैं. निवेश संबंधी मामलों में आपको जल्दबाजी करने से बचना होगा. आज आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखने की जरूरत होगी.

कुंभ राशि

आज आपको रोजगार के नए-नए अवसर प्राप्ति होंगे. परिवार के सदस्यों संग कहीं बाहर घूमाने-फिरने का अवसर मिल सकता है. भागदौड़ बनी रहेगी लेकिन इसमें आपका ही फायदा है. आर्थिक लाभ में बढ़ोतरी होगी. कमाई के बेहतर अवसर भी मिलेंगे. आज के दिन आपको किसी को धन उधार देने से बचना होगा. प्रेम जीवन आपके लिए दिन अच्छा रहेगा.

 मीन राशि

आज आपको धन-धान्य में वृद्धि के अवसर मिलेंगे. सुख-साधनों में वृद्धि होगी. करियर-कारोबार में स्थितियां बेहतर रहेंगी. घर-परिवार में चल रही अनबन दूर होगी. आज के दिन आप भौतिक सुख-सुविधाओं का भरपूर आनंद लेने में कामयाब होंगे. जो लोग बेरोजगार हैं उनको नौकरी के अवसर मिल सकते हैं. वहीं आज के दिन आपकी पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.

इसे भी पढें:- Electricity Bill: आपका भी आता है भारी भरकम बिजली बिल तो घर में करें ये बदलाव, होगी बचत 

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्‍न मान्‍यताओं/धर्मग्रन्‍थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्‍वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *