3 October 2025 ka Rashifal: वैदिक शास्त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक 3 October को अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि और शुक्रवार का दिन है. इस दिन श्रवण नक्षत्र और धृति योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.
3 October 2025 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल
मेष राशि
मेष राशि वालों के लिए दिन सफलता और आत्मविश्वास से भरा हुआ होगा. आज के दिन आपको घर-परिवार में आपके कार्यों की सराहना मिलेगी. मान-सम्मान में इजाफा देखने को मिलेगा. नौकरीपेशा जातकों को किसी नए तरह के काम करने में सफलता मिल सकती है. आर्थिक स्थिति आज के दिन बेहतर रहेगी. इस दौरान आपको शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है. जिससे आपके अधूरे काम पूरे होंगे. घर-परिवार में किसी के आने से माहौल सकारात्मक रहेगा. सेहत अच्छी रहेगी लेकिन आपको बाहर की चीजों को खाने से बचना होगा.
वृषभ राशि
वृषभ राशि के लोगों के लिए आज का दिन आर्थिक नजरिए से बेहतर रहेगा. अचानक से धन लाभ मिलने की संभावना है. आपको कार्यस्थल पर बहुत ही संभलकर चलना होगा. तभी मेहनत का फल मिलेगा. जो लोग किसी ऐसे पेशे से संबंधित हैं जिसमें उनके बोलने का काम है उससे आप सभी प्रभावित करेंगे. छात्रों के लिए आज का दिन पढ़ाई के लिए बहुत ही सकारात्मक दिन रहेगा. आज के दिन आपको किसी तरह के धार्मिक कार्यों में भाग लेने का अवसर मिल सकता है.
मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों के लिए दिन मिला जुला रहने वाला होगा. आपको आज के दिन ऐसे कामों में धन खर्च करने पड़ सकते हैं जिसकी आपको जरूत नहीं होगी. कार्यस्थल पर आपको अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है. जो काम आपके अधूरे थे उसके आज पूरे होने के अच्छे आसार दिखाई दे रहे हैं. पुराने मतभेद आज के दिन दूर होंगे और प्रेम संबंधों में आपको साथी की तरफ से भरपूर साथ मिलेगा. आज आप किसी छोटी यात्रा पर निकल सकते हैं जहां पर लोगों संग मेल-मुलाकात का सिलसिला जारी रहेगा.
कर्क राशि
कर्क राशि वालों को आज भाग्य का अच्छा साथ मिलेगा. दिन में किसी जरूरी काम को करने में आपको अपने दोस्तों और सहयोगियों का भरपूर साथ मिलेगा. नौकरीपेशा जातकों को कुछ अहम जिम्मेदारी मिल सकती है. जो लोग किसी व्याापर से संबंधित हैं उनको इसमें विस्तार के लिए अच्छी योजनाएं मिल सकती है. जमीन-जायदाद संबंधी की डील में आपको सफलता मिलेगी जिससे आपको संपत्ति में इजाफा होगा. वहीं संतान की तरफ से कोई सुखद समाचार सुनने को मिल सकता है. जो लोग किसी को उधार दिन आदि दिया हुआ उसकी आज वापसी हो सकती है. सेहत के मामले में दिन ठीक रहेगा.
सिंह राशि
सिंह राशि वालों की आज कुछ चिंताएं बढ़ सकती हैं. जो लोग किसी बड़ी डील के फाइनल को करने में लगे हुए हैं आज उनको कुछ बाधाएं आ सकती हैं. आज के दिन आपका आर्थिक पक्ष कमजोर रह सकता है. वहीं जो लोग शेयर बाजार या फिर किसी दूसरी योजनाओं में धन निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं उनको थोड़ा संभलकर करना होगा. पारिवारिक और सामाजिक जीवन में कई तरह के उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. दिन में आपको किसी दूसरे के मामले में पड़ने से बचना होगा. लव लाइफ के मामले में आज का दिन आपके लिए बहुत ही रोमांटिक रहेगा. आज के दिन आपको किसी दूसरे की बातों में आने से बचना होगा.
कन्या राशि
कन्या राशि वालों के लिए दिन शुभ और लाभकारी साबित होगा. दिन के दूसरे हिस्से में आपको किसी तरह की शुभ सूचनाएं सुनने को मिल सकती है. नौकरी के लिए जो लोग कई दिनों से प्रयासरत हैं आज उनको कुछ अच्छे अवसर मिल सकते हैं. नौकरी और व्यापार में कुछ नए तरह के अवसरों की प्राप्ति होने से आपको मानसिक शांति और आर्थिक स्थिति में बेहतर सुधार देखने को मिलेगा. घर-परिवार में कोई ऐसे लोग आ सकते हैं जिनके साथ दिनभर आपको समय गुजारने का मौका मिलेगा. आज के दिन वैवाहिक जीवन में मधुरता और दांपत्य जीवम में प्रगाढ़ता बढ़ेगी. छोटी-मोटी यात्राओं का योग भी बन रहा है.
तुला राशि
तुला राशि वालों के लिए दिनभर भागदौड़ बनी रहेगी और बेफिजूल के खर्चों में इजाफा हो सकता है. ऐसे में आपको किसी भी मामले में बहुत ही सोच-समझकर कदम उठाना पड़ सकता है. जो लोग किसी अतिरिक्त लाभ की तलाश में हैं उनकी आय में वृद्धि होने की अच्छी संभावना है. आज का दिन उन लोगों के लिए अच्छा होगा जो किसी कानूनी वाद-विवाद में फंसे हुए हैं, क्योंकि इसका निपटारा आपसी सहमति से हो सकता है. पारिवारिक मामलों में आपको आज के दिन हर एक सदस्यों की तरफ से भरपूर साथ मिल सकता है. लेकिन स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां आज के दिन बढ़ सकती है.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वालों को आज उनकी मेहनत का फल मिल सकता है. योजनाएं आज के दिन कारगर साबित होंगी. कार्यक्षेत्र में नए-नए तरह के अवसरों की प्राप्ति हो सकती है. आज के दिन आपकी आर्थिक स्थिति में मजबूती रहेगी. जो लोग अतिरिक्त आय की तलाश में हैं उनको बेहतर अवसर मिल सकता है. नौकरीपेशा लोगों के लिए आज ज्यादा काम का बोझ बना रहेगा. लेकिन आपको आज पारिवारिक और प्रेम के मामलों में संभलकर रहना होगा. दिन में लोगों से मेल-मुलाकात का सिलसिला रहेगा. प्रेम-संबंधों में निकटता आएगी. एक दूसरे संग कहीं रोमांटिक यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है.
धनु राशि
आज के दिन धनु राशि वालों के सामने कुछ मुश्किलें आ सकती हैं. धन हानि की संभावना है. ऐसे में आपको सतर्क रह कर काम करना होगा. आप धैर्य और संयम से इन चुनौतियों से निपटने में कामयाब रहेंगे. समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. भाग्य का अच्छा साथ मिलेगा और कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है जिससे लाभ के अच्छे अवसर आपके हाथ लग सकते हैं. आर्थिक मामलों में दिन अच्छा साबित होगा क्योंकि अतिरिक्त कमाई हाथ लग सकती है.
मकर राशि
मकर राशि वालों के लिए दिन खुशखबरी से भरा हुआ होगा. लेकिन आज के दिन आपको कड़ी मेहनत और परिश्रम से पीछे नहीं हटान होगा. कई तरह के अवसरों की प्राप्ति होगी जिससे काम अच्छा और शुभ साबित होगा. कार्यक्षेत्र में आपको नई-नई तरह की उपलब्धियां हासिल करने का अवसर आपको मिलेगा. आज के दिन किसी नई योजना पर काम शुरू कर सकते हैं. जिससे आपका मनोबल काफी ऊंचा रहेगा. आर्थिक मोर्चे पर बहुत ही बड़ी कामयाबी हासिल हो सकती है. लाभ के अवसरों में वृद्धि देखने को मिलेगी. आपको पैतृक संपत्ति से बिक्री से आपके हिस्से में बड़ी रकम हासिल हो सकती है.
कुंभ राशि
कुंभ राशि वाले लिए 3 अक्टूबर का दिन लाभकारी होगा. दिन सकारात्मक ऊर्जा से भरा हुआ होगा. मन प्रसन्न होगा. नए तरह के मित्रों का सहयोग मिलेगा. कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है. जो लोग नौकरी और कारोबार में कुछ नया करने के बारे में सोच रहे थे उनको उसमें सफलता मिल सकती है. लेकिन आज के दिन आपको अपने आस-पड़ोस में रहने वाले लोगों से सावधान रहना होगा. परिवार के सदस्यों और दोस्तों का आज के दिन भरपूर साथ मिलेगा. आज के दिन आपकी किसी दोस्त से धन उधार ले सकते हैं. प्रेम संबंधों में आज के दिन रिश्तों में गर्माहट दिखाई दे सकती है. जो लोग बेरोजगार हैं आज के दिन उनको नौकरी मिल सकती है .
मीन राशि
मीन राशि वालों के लिए 3 अक्टूबर का दिन मिलाजुला रहने वाला होगा. भाग्य का अच्छा साथ मिलेगा जिससे व्यापार में अच्छा मुनाफा और नौकरी में प्रमोशन और नए तरह के अवसरों की प्राप्त होगी.लेकिन दिन में धन ज्यादा खर्च हो सकते हैं जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में असुंतलन आ सकता है. ऐसे में आपको आज अपने बजट को ध्यान में रखते हुए ही काम करना चाहिए. आज के दिन आपको किसी पुरानी परेशानियों से निजात मिलेगी जिससे आपका मन काफी प्रस्नन रहेगा. भाग्य का साथ मिलने से आपके थोड़े से प्रयास करने से बड़ा काम बहुत ही आसानी के साथ हो सकता है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न मान्यताओं/धर्मग्रन्थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)