8 August 2025 ka Rashifal: वैदिक शास्त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक 8 अगस्त को सावन माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि और शुक्रवार का दिन है. इस दिन उत्तराषाढ़ा नक्षत्र और आयुष्मान योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.
8 August 2025 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल
मेष (Aries)
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है. कार्यक्षेत्र में आप अपने अनुभवों का लाभ उठाएंगे. आप अपने बॉस से दी गई जिम्मेदारी में ढील बिल्कुल न करें, वरना आपके आपसी रिश्तों में कड़वाहट आने की संभावना है. आपका कोई पुराना रोग उभर सकता है, जो आपका टेंशन देगा. आपकी साख और सम्मान में वृद्धि होगी.
वृषभ (Taurus)
आज आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं. मित्रों का आपको पूरा साथ मिलेगा. आपको जीवनसाथी से किसी वाद-विवाद में पड़ने से बचना होगा. व्यापार में अच्छा उछाल आएगा. प्रेम संबंधों में आपका विश्वास भी मजबूत रहेगा, तो आप कहीं घूमने फिरने की योजना बना सकते हैं. आप अपने आसपास रह रहे लोगों से सावधानी बरतें.
मिथुन (Gemini)
आज आप अध्यात्म के कार्यों से जुडकर नाम कमाने में जुटें रहेंगे. जल्दबाजी में कोई काम करना आपको नुकसान देगा. आप किसी की सीख और सलाह पर आगे ना बढ़ें. आज कोई भी जोखिम उठाने से बचें. आप अपने डेली रूटीन को बेहतर बनाने की कोशिश करें. आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है. आपके धन-धान्य में वृद्धि होगी.
कर्क (Cancer)
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है. परिवार के सदस्यों के बीच आई दूरी दूर होगी. आज आप किसी से कटु वचन ना बोले. कोई लेनदेन बहुत ही देखभाल कर करें. किसी सरकारी योजना का आपको पूरा लाभ मिलेगा. आप किसी यात्रा पर जाएं, तो अपने सामानों की सुरक्षा आवश्यक करें. आप संतान की पढ़ाई-लिखाई को लेकर कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं.
सिंह राशि (Leo)
आज कोई भी काम पूरी मेहनत और लग्न से करें. किसी प्रलोभन में ना आए. आप अपने सहयोगियों का भरोसा जीतने में कामयाब रहेंगे. राजनीति में किसी से तर्क वितर्क मे पड़ें, वो आपकी छवि खराब करने की कोशिश कर सकते हैं. अपने कामों को धैर्य रखकर निपटाना आपके लिए बेहतर रहेगा. संतान पक्ष से कोई खुशखबरी मिल सकती है.
कन्या (Virgo)
आज का दिन आपके लिए कला और कौशल में सुधार लेकर आएगा. कार्यक्षेत्र में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे. अपने बॉस की आंखों का तारा बनेंगे. आपको कोई पुरस्कार भी मिल सकता है. राजनीति में कार्यरत लोगों के जन समर्थन में इजाफा होगा. आप किसी नए प्रॉपर्टी की डील को फाइनल कर सकते है. परिजनों से यदि कोई मनमुटाव चल रहा था, तो वह दूर होगा.
तुला (Libra)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है. आप अपनी वाणी और व्यवहार पर संयम रखें. जल्दबाजी में कोई निर्णय न ले. आपको अपने बॉस की बातों को नजरअंदाज करने से बचना होगा. माता जी की सेहत में गिरावट आने से भाग दौड़ अधिक रहेगी. आपका मन किसी बात को लेकर परेशान रहेगा. आपकी कुछ महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात होगी.
वृश्चिक (Scorpio)
आज आपको कोई भी काम सूझ बूझ दिखाकर करना होगा. आप कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ाएंगे. किसी पर आंख मूंदकर भरोसा ना करें. बिजनेस को लेकर आपको किसी के साथ पार्टनरशिप करनी पड सकती है, जिससे आपका व्यवसाय काफी आगे तक चलेगा. आप अपनी संतान को किसी परीक्षा की तैयारी करा सकते हैं. अपने लक्ष्य को त्यागकर आगे बढ़ना होगा.
धनु (Sagittarius)
आज आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी. आप अपनी सुख-सुविधाओं पर पूरा जोर देंगे. आप सभी का भरोसा जीतने की पूरी कोशिश करेंगे. जनकल्याण के कार्यों पर आपकी काफी रुचि रहेगी. आपको किसी धार्मिक यात्रा पर भी जाने का मौका मिल सकता है. जीवनसाथी पर आपको थोड़ा ध्यान देना होगा.
मकर (Capricorn)
आज आप रचनात्मक कार्यो से जुड़कर नाम कमाने में जुटे रहेंगे. विभिन्न कार्य में आपकी काफी रुचि रहेगी. आपके साहस व पराक्रम में वृद्धि होगी. जीवन स्तर में सुधार आएगा. दांपत्य जीवन में खुशहाली रहेगी. राजनीति में कार्यरत लोगों को अपने आसपास रह रहे विरोधियों से थोड़ा सावधान रहना होगा. आपको कोई लंबे समय से रुका हुआ काम पूरा हो सकता है.
कुंभ ( Aquarius)
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है. आपके सहयोगी आपसे नाराज हो सकते हैं. आप दिखावे के चक्कर में ना पड़ें, वरना आपका अच्छा खासा खर्चा होगा. दान-धर्म के कार्यों में आपकी काफी रुचि रहेगी. माताजी आपको कोई काम सौंपे, तो आप उसको लेकर लापरवाही बिल्कुल ना बरतें और आप किसी की कहीसुनी बातों पर भरोसा ना करें.
मीन (Pisces)
आज आपके आय में वृद्धि होगी. आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा. बिजनेस में भी अच्छी सफलता मिलने की संभावना है. आपकी कुछ डील फाइनल हो सकती है. परिवार में भी किसी मांगलिक कार्यक्रम की तैयारी शुरू हो सकती है. आपके मन में प्रतिस्पर्धा का भाव बना रहेगा. आपकी आय के सोर्सो बढ़ेंगे. आपको कोई बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है.
इसे भी पढ़े:- बी फैक्स के सभापति बने सुनीत सिंह, तो लल्लन प्रसाद नियुक्त हुए उपसभापति
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न मान्यताओं/धर्मग्रन्थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)