18 September 2025 ka Rashifal: वैदिक शास्त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक 18 सितम्बर अगस्त को आश्विन कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि और गुरुवार का दिन है. इस दिन पुष्य नक्षत्र और शिव योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.
18 September 2025 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल
मेष राशि
कार्यस्थल में अगर कुछ मुश्किलों का सामना कर रहे हैं, तो आपको अपने साथियों और परिवार के सदस्यों का सहयोग प्राप्त हो सकता है। इससे मुश्किल काम भी आसानी से पूरे हो सकते हैं। वहीं, शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थी अपने करियर को लेकर चिंतित रह सकते हैं। ऐसे में आपका दिन भागदौड़ भरा हो सकता है। अगर कोई प्रियजन आपसे नाराज है तो बातचीत के जरिए समाधान निकाला जा सकता है।
वृषभ राशि
कामकाज के सिलसिले में आपका दिन अच्छा रहने वाला है। ऑफिस में आने वाली रुकावटें और समस्याएं सहयोगियों की सहायता से दूर होती जाएंगी। आपको अपने काम से जुड़ी कोई महत्वपूर्ण खबर मैसेज के जरिए मिल सकती है। संपत्ति संबंधी कोई भी फैसला लेने या किसी दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने से पहले सभी पहलुओं की अच्छी तरह जांच कर लें। लापरवाही से नुकसान हो सकता है।
मिथुन राशि
अगर आपकी कोई कीमती चीज खो गई है तो अब उसके वापस मिलने की संभावना बनी हुई है। आर्थिक मामलों में भी आपको लाभ प्राप्त होगा और अगर पहले किसी व्यक्ति को उधार दिया था तो अब वह वापस मिल सकता है। जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। साथ ही, बिजनेस में आपको लाभ कमाने के कई सुनहरे अवसर प्राप्त होंगे और दिन खुशियों भरा रहेगा।
कर्क राशि
यह दिन आपके लिए कुछ अवसरों और रुकावटों से भरा रह सकता है। अगर नया काम शुरू कर रहे हैं, तो उसमें कुछ बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन समय के साथ-साथ आपके सभी काम बनने शुरू होंगे। वहीं, कार्यक्षेत्र में आने वाली समस्याएं भी कुछ कम होंगी। परिवार में छोटे सदस्यों के करियर की चिंता दूर हो सकती है। वहीं, आपको अपने काम में कुछ बदलाव करने पड़ सकते हैं।
सिंह राशि
अगर आप लंबे समय से किसी जमीन-जायदाद के मामले में फंसे हुए थे तो अब उनका समाधान मिल सकता है। नौकरी करने वालों की कमाई बढ़ेगी। लेकिन साथ ही, खर्च बढ़ने की भी संभावना है। ऐसे में आपको आय और व्यय के बीच संतुलन बनाना होगा। लेखक और पत्रकारों का दिन सामान्य से बेहतर रहेगा। कार्यालय का माहौल आप पॉजिटिव बनाने में कामयाब रहेंगे।
कन्या राशि
पूरे दिन ऊर्जावान महसूस करेंगे और अपने कार्यों को पूरा करने के मूड में रहेंगे। वहीं, कार्यक्षेत्र में आपके सहयोगी भी रिलैक्स मूड में होंगे और पहले ज्यादा काम करने का मन बना सकते हैं। आप अपने अंदर छिपी प्रतिभा को बाहर निकालने का प्रयास कर सकते हैं। जिसमें सफलता जरूर मिलेगी। वहीं, पैसों से जुड़ी समस्या का भी समाधान मिलने की संभावना है।
तुला राशि
समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा और आप किसी सामाजिक कार्यक्रम में शामिल भी हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र में विरोधी परास्त होंगे और सफलता के मार्ग पर आगे बढ़ते जाएंगे। नौकरी करने वालों का दिन भी अच्छा रहने वाला है और अधिकारियों द्वारा आपकी प्रशंसा की जा सकती है। लव लाइफ के मामले में आपको अपने पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर समझौता करना पड़ सकता है।
वृश्चिक राशि
सामाजिक कार्यों में भाग ले सकते हैं, जिसके जरिए आपके कुछ उद्देश्य भी पूरे हो सकते हैं। नौकरी करने वालों का दिन अनुकूल रहेगा और ऑफिस का माहौल कामकाज के मामले में अच्छा बना रहेगा। लेकिन किसी जूनियर के साथ कहासुनी हो सकती है। ऐसे में वाणी पर संयम रखना होगा और धैर्य के साथ समस्या का समाधान निकालें। परिवार में जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा।
धनु राशि
यह दिन आपके लिए मिश्रित फलदायक रहने वाला है। ऑफिस के माहौल में आपके लिए काम करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। लेकिन आप सहयोगी के सपोर्ट से कार्यस्थल के वातावरण को सकारात्मक बना सकते हैं। कार्यक्षेत्र में कड़ी मेहनत का फल प्राप्त होगा और आप उन्नति के मार्ग पर आगे बढ़ सकते हैं। वहीं, व्यापार के मामले में मिले-जुले परिणाम प्राप्त होंगे।
मकर राशि
कार्यक्षेत्र में मेहनत भरा दिन रहेगा। आपको अपने प्रोजेक्ट में सफलता प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत और प्रयास करने होंगे। इससे बेहतर परिणाम जरूर मिलेंगे। व्यापार के मामले में अगर कुछ दिनों नुकसान उठा रहे थे तो अब उसकी भरपाई हो सकती है। लेकिन बिजनेस करने वालों को सावधान रहना होगा, अन्यथा नुकसान हो सकता है। लव लाइफ में पार्टनर के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं।
कुंभ राशि
दिन की शुरुआत में आप किसी बात को लेकर थोड़े बेचैन रह सकते हैं। ऐसे में कोई भी फैसला जल्दबाजी में लेने से बचें, अन्यथा नुकसान उठाना पड़ सकता है। हालांकि, सोच-समझकर निर्णय लेने से स्थिति सामान्य बनी रहेगी। कार्यक्षेत्र में आपको एक दिन में ढेर सारे काम निपटाने पड़ सकते हैं। व्यापार के मामले में किसी यात्रा पर भी जाना पड़ सकता है।
मीन राशि
व्यापार के मामले में आप दोस्तों के सपोर्ट से किसी बड़े प्रोजेक्ट को फाइनल कर सकते हैं। जिससे मन प्रसन्न रहेगा। लेकिन लेन-देन के समय किसी भी प्रकार का तनाव न लें, अन्यथा गलत निर्णय ले सकते हैं। समझदारी और बुद्धिमानी के साथ कोई भी फैसला लेना आपके लिए लाभदायक सिद्ध हो सकता है। साथ ही, बढ़ते खर्च को कम करने के लिए भी आपको सोच-समझकर फैसले लेने होंगे।
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न मान्यताओं/धर्मग्रन्थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)