9 September 2025 ka Rashifal: वैदिक शास्त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक 9 सितम्बर अगस्त को आश्विन कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि और मंगलवार का दिन है. इस दिन उत्तरभाद्रपदा नक्षत्र और गण्ड योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.
9 September 2025 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल
मेष राशि
मेष राशि वालों को आज के दिन पैसे से संबंधित मामलों में सावधानी बरतनी होगी नहीं तो किसी के साथ वाद-विवाद हो सकता है. आपको अपने खर्चों पर भी कंट्रोल करना होगा. आर्थिक मामलों में दिन अच्छा साबित होगा क्योंकि अतिरिक्त कमाई हाथ लग सकती है. लेकिन आज के दिन आपको किसी को उधार धन देने से बचना होगा. कामकाज में भी आपको कुछ अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी. कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है जिससे लाभ के अच्छे अवसर आपके हाथ लग सकते हैं.
वृषभ राशि
आज के दिन वृषभ राशि वालों को बहुत ही सूझबूझ के साथ कामों को निपटाना होगा. आज सफलता मिलने का दिन है. जो लोग कोई नया काम करने जा रहे हैं उनको उसमें प्रगति देखने को मिलेगी. आज के दिन लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी. लाभ के अवसरों में वृद्धि देखने को मिलेगी. आपको पैतृक संपत्ति से बिक्री से आपके हिस्से में बड़ी रकम हासिल हो सकती है. आपको आज के दिन किसी पुराने निवेश से अच्छा लाभ मिल सकता है.
मिथुन राशि
आज मिथुन राशि वालों को कार्यक्षेत्र में कोई अतिरिक्त जिम्मेदारी मिल सकती है. जिससे पूरा दिन जिम्मेदारियों को संभालने में लग जाएगा. आज के दिन आपसे कोई सलाह मांगने आ सकता है. प्रेम संबंधों में आज के दिन रिश्तों में गर्माहट दिखाई दे सकती है. नौकरीपेशा वाले जातकों को आज के दिन अच्छा सहयोग मिलेगा. आज के दिन पैतृक संपत्ति को लेकर वाद-विवाद खड़ा हो सकता है. आज के दिन आपको अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में काफी मेहनत करनी पड़ सकती है. परिवार के सदस्यों और दोस्तों का आज के दिन भरपूर साथ मिलेगा.
कर्क राशि
कर्क राशि वालों को आज के दिन शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी. नौकरीपेशा जातकों को आज के दिन कोई अच्छी खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. दिन भर लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी. आज के दिन दान-धर्म के कार्यो में रूचि पैदा होगी. करियर-कारोबार में उम्मीद से ज्यादा सफलता मिलेगी जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा. भाग्य का साथ मिलने से आपके थोड़े से प्रयास करने से बड़ा काम बहुत ही आसानी के साथ हो सकता है. जिन लोगों को अपना कोई काम-धंधा है आज के दिन उनको थोड़ी सावधानी बरतनी होगी.
सिंह राशि
सिंह राशि वालों को दिखावे के चक्कर से बचना होगा. आज के दिन आप कुछ नया करने की कोशिश करेंगे. लेकिन किसी दूसरे पर निर्भर रहने से आपको बचना होगा. जो लोग बिजनेस में उनको आज के दिन अच्छी डील के साथ अच्छा मुनाफा भी हासिल हो सकता है. जल्दबाजी में कोई भी काम करने से आपको बचना होगा. आपको आज के दिन मानसिक रूप से मजबूत रहना होगा तभी कठिन परिस्थितियों का सामना आसानी से करने में कामयाब होंगे. आपको मनचाही सफलता प्राप्त करने के लिए कुछ दिनों का इंतजार करना होगा.
कन्या राशि
कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन कामयाबी से भरा हुआ होगा. अधूरे कामों में सफलता मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा. आज के दिन आपके आत्मविश्वास और ऊर्जा में वृद्धि होगी. समाज में आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी. आपसे कोई उधार धन मांगने आ सकता है. प्रेम प्रसंग के मामले में आज का दिन लवलाइफ के लिए अच्छा रहेगा. आपको आज के दिन आलस्य करने से बचना होगा. आज के दिन आपको अपने भाग्य का साथ मिलेगा जिससे अच्छे अवसर आपके हाथ लग सकते हैं. आज के दिन छात्रों को पढ़ाई पर अधिक ध्यान देना होगा. परिवार के सदस्यों संग बढ़िया तालमेल बनाना होगा.
तुला राशि
तुला राशि वालों का आज के दिन भाग्य का अच्छा साथ मिलेगा. आपके अधूरे काम पूरे होंगे. आज के दिन लो लोग किसी सरकारी योजनाओं से संबंधित है उनको लाभ मिल सकता है. जो लोग राजनीति में हैं उनको आज के दिन किसी बड़े पद की प्राप्ति हो सकती है. नौकरीपेशा जातकों के लिए भी मंगलवार का दिन अच्छा रहेगा. आर्थिक स्थिति में पहले की तुलना में सुधार देखने को मिलेगा. अतिरिक्त धन प्राप्ति के मौके मिले सकते हैं.
वृश्चिक राशि
आज का दिन आपकी आय में वृद्धि का है. निवेश संबंधी मामलों में आपको अच्छा लाभ मिलने की उम्मीद है. काम को लेकर आज भागदौड़ बनी रहेगी. जो लोग अविवाहित हैं उनके जीवन में किसी साथी की कमी पूरी हो सकती है. आय के अच्छे-अच्छे अवसरों में वृद्धि होगी. जिन लोगों का जमीन-जायदाद से जुड़े मामलों में कोई वाद-विवाद की स्थिति बनी हुई है आज के दिन उसका निपटारा हो सकता है और फैसला आपके पक्ष में आ सकता है. आपको अपने बढ़ते खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा. आज के दिन सेहत अच्छी रहेगी और जो बीमार चल रहे हैं उनकी सेहत में भी सुधार देखने को मिलेगा.
धनु राशि
धनु राशि वालों को आज वित्तीय मामलों में थोड़ा संभलकर रहना होगा. जो लोग नौकरीपेशा हैं आज के दिन उनको तालमेल बिठाकर कार्यक्षेत्र में काम करना होगा. बेरोजगार लोगों को आज के दिन किसी जगह से नौकरी के लिए प्रस्ताव आ सकते हैं. सेहत के मामले में आपको संभलकर चलना होगा. कमाई के साधनों में आज वृद्धि होगी और कोई बड़ी डील फाइनल हो सकती है. आज के दिन कार्यक्षेत्र में आपको अच्छी सफलता प्राप्त होगी. गृहस्थ मामलों में आज का दिन बहुत ही अनुकूल रहेगा. स्वास्थ के मामले में आज के दिन कोई बड़ी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.
मकर राशि
मकर राशि वालों के लिए आज भाग्य का अच्छा साथ मिलने से धन लाभ के साथ-साथ आपके मान-सम्मान में वृद्धि देखने को मिलेगी. छात्रों के लिए आज का दिन शुभ साबित होगा. जिन लोगों के काम रूके हुए हैं आज के दिन उनका काम पूरा हो सकता है. व्यापार में लाभ के अच्छे संकेत हैं. वैवाहिक जीवन में दांपत्य जीवन में खुशियां आएंगी. साथी संग कहीं घूमने-फिरने की योजना बना सकते हैं. आपको आज के दिन अपने छिपे हुए शत्रुओं से सावधान रहना होगा.
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों का आज का दिन अच्छा रहेगा. नौकरी में नई जिम्मेदारी मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा. आज के दिन आपकी आर्थिक स्थिति में अच्छा सुधार देखने को मिलेगा. अतिरिक्त कमाई के मौके मिलने से आपके बैंक बैलेंस में इजाफा देखने को मिलेगा. आपके पास आज कोई धन उधार मांगने आ सकता है. आर्थिक मामलों में आज के दिन आपको संभलकर रहना होगा क्योंकि आज के दिन कोई आपका जान-पहचान वाला आपसे धन मांग सकता है. लेन-देन के मामलों में आपको आज किसी पर आंख मूंदकर भरोसा करने से बचना होगा.
मीन राशि
आज के दिन मीन राशि वालों के लिए कई तरह की परेशानियां आ सकती हैं. आपके शत्रु भी हावी हो सकते हैं. जिससे आपको अपने विरोधियों से सावधान रहना होगा. इस तरह से आपको किसी भी मामले में अतिरिक्त सावधानी के साथ पेश आना होगा नहीं आपका काम बिगड़ सकता है. परिवार में अगर किसी मुद्दे को लेकर वाद-विवाद की स्थिति है तो धैर्य के साथ काम लेना होगा. नौकरी में बदलाव और चुनौतीपूर्ण काम मिल सकते हैं.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न मान्यताओं/धर्मग्रन्थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)