Chaitra Navratri: चैत्र नवरात्र की शुरुआत होने में अब कुछ ही समय रह गया है. इस दौरान मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है. वहीं बहुत से लोग तो नौ दिनों को उपवास भी रखते है. ऐसे में इस बार चैत्र नवरात्रि 30 मार्च से शुरू होकर 7 अप्रैल तक चलेगी. यह समय आध्यात्मिक शुद्धि, सकारात्मकता और घर में मां की कृपा को आमंत्रित करने का होता है. ऐसे में चलिए जानते है ऐसे ही कुछ उपायों के बारे में जिन्हें करके आप मां दुर्गा की असीम कृपा पा सकती है और आपके घर परिवार में सदैव सुख-शांति और खुशहाली बनी रहेगी.
मान्यता है कि नवरात्र के दौरान घर को स्वच्छ और शुद्ध रखना बेहद जरूरी है. ऐसे में आपके घर में कुछ चीजें ऐसी होती है, जिन्हें नवरात्रि से पहले घर से बाहर कर देना चाहिए, ताकि नकारात्मक ऊर्जा दूर हो और सुख-समृद्धि का आगमन हो. ऐसे में चलिए जानते हैं कि चैत्र नवरात्रि से पहले घर से क्या-क्या निकाल देना चाहिए.
टूटे हुए बर्तन और सामान
बता दें कि घर में मौजूद टूटे हुए बर्तन, कांच या कोई भी क्षतिग्रस्त सामान नकारात्मकता लाते हैं. ऐसे में इन्हें तुरंत हटा दें, क्योंकि ये गरीबी और अशांति का कारण बन सकते हैं.
फटे-पुराने कपड़े
पुराने, फटे या बेकार कपड़े घर में नहीं रखने चाहिए. ये न केवल अव्यवस्था बढ़ाते हैं, बल्कि सकारात्मक ऊर्जा को भी रोकते हैं. इन्हें दान कर दें या हटा दें.
बंद घड़ियां
रुकी हुई या खराब घड़ियां समय के ठहराव का प्रतीक मानी जाती हैं. ऐसे में यह आपकी प्रगति में बाधा डालती हैं, इसलिए इन्हें ठीक कराएं या घर से बाहर करें.
सूखे फूल और मुरझाए पौधे
मान्यता है कि सूखे फूल और मुरझाए पौधे नकारात्मकता का संकेत देते हैं. ऐसे में नवरात्रि से पहले इन्हें हटाकर घर में ताजे फूल और हरे पौधे लाएं.
बेकार कागजात और कबाड़
दरअसल, पुराने बिल, बेकार कागजात या जमा हुआ कबाड़ घर में अव्यवस्था और भारीपन लाते हैं. ऐसे में इन्हें साफ करें, जिससे कि मां दुर्गा का आशीर्वाद निर्बाध रूप से मिले.
खराब इलेक्ट्रॉनिक सामान
आपको अपने घर में खराब टीवी, रेडियो या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को नहीं रखना चाहिए. ये नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करते हैं और समृद्धि में बाधा डालते हैं.
इसे भी पढें:- UP Board 2025: यूपी बोर्ड 12वीं के छात्रों के लिए बड़ा मौका, इस दिन होगी छूटे हुए छात्रों की प्रैक्टिकल परीक्षा