Chaitra Navratri: हिन्दू धर्म मे नवरात्रि का विशेष महत्व होता है. इस दौरान देवी दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए भक्त उनकी पूजा-आराधना करते है. ऐसे में इस बार चैत्र नवरात्र की शुरुआत 30 मार्च से हो रही है. इस दौरान तरह तरह के उपाय भी किए जाते है, जिससे घर में सुख समृद्धि बनी रहे. वहीं, इस समय नए मकान, वाहन आदि चीजों की खरीदारी करना काफी शुभ माना जाता है. वहीं, ऐसी कई ऐसी भी चीजें है, जिन्हें भूलकर भी नवरात्रि के दौरान नहीं खरीदनी चाहिए. इन चीजों को नवरात्रि के दिनों में घर में लाने से शुख समृद्धि का नाश होता है, ऐसे में चलिए जानते है कि वो कौन सी चीजें है.
चैत्र नवरात्रि में भूल से भी ना खरीदे ये वस्तुएं
चावल
चैत्र नवरात्र के दौरान चावल भी नहीं खरीदना चाहिए. मान्यता है कि चैत्र नवरात्र में चावल खरीदने से पुण्य नष्ट हो जाते हैं. ऐसे में अगर आपको नवरात्र में चावल का सेवन करना है, तो इसके लिए आप नवरात्र शुरू होने पहले ही चावल को खरीद लें.
लोहे की वस्तु
इस दौरान लोहे से बनी चीजों को खरीदने से बचना चाहिए. कहा जाता है कि चैत्र नवरात्र की अवधि के दौरान लोहे से संबंधित चीजों को खरीदने से इंसान को जीवन में धन की कमी होती है और परिवार के सदस्यों को आर्थिक तंगी की परेशानी का सामना करना पड़ता है.
इलेक्ट्रॉनिक सामान
नवरात्रि के दिनों में किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदना भी अशुभ बताया गया है. माना जाता है कि ऐसा करने से कुंडली में ग्रहों का प्रभाव अशुभ पड़ता है. ग्रह दोष भी झेलना पड़ता है. क्योंकि इलेक्ट्रॉनिक सामान का संबंध सीधे राहु ग्रह से होता है, इसलिए नवरात्रि में इसकी खरीदारी से नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
काला वस्त्र
चैत्र नवरात्र में काला कपड़ा भूलकर भी न खरीदें. इस दौरान काला कपड़ा खरीदना अशुभ माना जाता है. साथ ही काले वस्त्र को धारण करना भी वर्जित है. ऐसा कहा जाता है कि चैत्र नवरात्र में काले कपड़े को खरीदने और पहनने से नकारात्मक ऊर्जा आकर्षित होती है. इसकी वजह से साधक को जीवन में सफलता नहीं मिलती है.