Horseshoe: घर के किस दिशा में रखें घोड़े की नाल, जानिए इससे जुड़े कई उपाए

Horseshoe: हिन्‍दू धर्म में वास्तु शास्त्र को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. ऐसी मान्‍यता है कि घर या कार्यक्षेत्र में वास्‍तु के नियमों को ध्‍यान में रखकर कोई भी काम किया जाए तो उसमें सफलता मिलती है और जीवन में सुख समृद्धि और सकारात्‍मकता बनी रहती है. ऐसे में ही वास्‍तु शास्‍त्र में घोड़े के नाल के बारे में बताया गया है. तो चलिए जानते है कि घर में घोड़े की नाल रखा शुभ है या अशुभ, यदि इसे घर में रखा भी जाता है तो किस दिशा में रखना बेहतर होता है. इसके साथ ही इससे जुड़े कुछ उपायों के बारे में…

Horseshoe: इस दिशा में रखना बेहतर

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घोड़े की नाल को घर में रखना काफी शुभ माना जाता है. वहीं, यदि आप अपने घर में घोड़े की नाल को उत्तर, पश्चिम या फिर उत्तर-पश्चिम दिशा में रखते हैं तो इससे आपको इसके शुभ परिणाम देखने को मिलेंगे. वहीं, घर में काले घोड़े की नाल लगाना और भी बेहतर माना जाता है. ऐसा करने से व्यक्ति के परिवार में सुख-समृद्धि का वास बना रहता है.

Horseshoe: मिलते हैं ये लाभ

वास्तु शास्‍त्र की माने तो घर के मुख्‍य द्वार पर घोड़े की नाल लगाने से नकारात्मकता आपके घर से दूर बनी रहती है. इसके साथ ही आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास बना रहता है, जिससे परिवार का माहौल भी अच्छा बना रहता है.

Horseshoe: शनि दोष से मिलेगा छुटकारा

वहीं, कहा जाता है कि घोड़े के नाल के घर के मुख्य द्वार पर लगाने से बुरी नजर से भी बचा जा सकता है. इसके अलावा किसी व्यक्ति की कुंडली में शनि भारी है, तो उसे भी घोड़े की नाल अपने घर के बाहर अवश्‍य ही लगाना चाहिए. माना जाता है कि ऐसा करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं और शनि दोष से भी छुटकारा मिलता है.

Horseshoe: पैसों की तंगी के लिए करें ये उपाय

इसके अलावा, अगर आप पैसों की तंगी से परेशान है, तो इसके लिए भी आप घोड़े की नाल का ये उपाय कर सकते हैं. आपको बता दें के पैसों की तंगी को दूर करने के लिए घोड़े की नाल को एक लाल कपड़े में बांधकर घर की तिजोरी में रख दें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा सदैव आपके ऊपर बनी रहती है.

इसे भी पढ़े:-

Meaning Seeing Cow At Home: अगर गाय से जुड़े मिलने लगे ये संकेत, तो चमकने वाली है आपकी किस्‍मत

Fitkari ke Upay: आर्थिक तंगी से है परेशान, करें फिटकरी के ये उपाय, जाग उठेगी सोई हुई किस्‍मत

Swapna Shastra: सपने में मोर का देखना शुभ या अशुभ, जानिए मोर पंख का क्‍या है मां लक्ष्‍मी से कनेक्‍शन

Sign of Rat: घर में चूहों का होना देते हैं किस बात का संकेत, जानिए इन्‍हें मारना शुभ या अशुभ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *