Jitiya 2024: जितिया या जीवित्पुत्रिका व्रत माताएं अपने संतान की लंबी उम्र, सफल और स्वस्थ जीवन की कामना के लिए रखती हैं. इस व्रत को कठिन व्रतों में एक माना जाता है, क्योंकि इसमें व्रती अन्न-जल का सेवन नहीं करती है, यानी निर्जला व्रत रखती है. जितिया व्रत तीन दिन तक चलता है जिसकी शुरुआत आश्विन कृष्ण पक्ष की सप्तमी से होती है. इसका समापन नवमी के दिन होता है. ऐसे में आइए जानते हैं जितिया व्रत कब रखा जाएगा, नहाय खाय की क्या तिथि है और व्रत का पारण कब किया जाएगा.
तारीख और समय
वैदिक पंचांग के अनुसार, जितिया व्रत की तिथि की शुरुआत 24 सितंबर की दोपहर 12:38 बजे से हो जाएगी. इसकी समाप्ति 25 सितंबर की दोपहर 12:10 बजे पर होगी. उदया तिथि के अनुसार जितिया व्रत 25 सितंबर को रखा जाएगा. बता दें हर साल जितिया व्रत आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रखा जाता है. इस साल जितिया व्रत पूजा का शुभ मुहूर्त 25 सितंबर को सुबह 10:41 बजे से 12:12 बजे तक रहेगा.
नहाय खाय कब है 2024
इस साल जितिया व्रत का नहाय खाय 24 सितंबर को है. नहाय-खाय पूजा जितिया व्रत से एक दिन पहले होती है. इस दिन महिलाएं स्नान करके सात्विक भोजन करती हैं. इस दिन व्रती महिलाएं सिर्फ एक बार ही भोजन ग्रहण करते हैं.
जितिया व्रत का पारण 2024
इस वर्ष जितिया व्रत का पारण 26 सितंबर को किया जाएगा. इस दिन सूर्योदय से पहले उठकर स्नान कर लें और विधि विधान पूजा करने के बाद सूर्योदय के बाद व्रत का पारण करें. व्रत का पारण रागी की रोटी, चावल, तोरई की सब्जी और नोनी का साग खाकर करने की परंपरा है.
ये भी पढ़ें :- सुल्तानपुर डकैती कांड: एनकाउंटर में मारा गया एक और बदमाश, एक लाख का इनामी था अनुज