Shani Vakri in July 2025 : पंचांगों के अनुसार 29 मार्च 2025 को शनि ने मीन राशि में प्रवेश किया था. बता दें कि वह एक राशि में ढाई साल तक रहते हैं, इसी कारण इस गोचर का संयोग एक लंबे समय के बाद बना था. इस दौरान एक बार फिर शनि मीन में रहते हुए चाल में बदलाव करने जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, वह 13 जुलाई 2025 को सुबह 7 बजकर 24 मिनट पर वक्री होंगे.
बता दें कि 28 नवंबर को सुबह 7 बजकर 26 मिनट पर शनि मार्गी अवस्था में आएंगे. इस दौरान शनि लंबी अवधि के लिए वक्री रहेंगे, इसलिए जातकों पर उनका उनका शुभ-अशुभ प्रभाव भी देर तक रहेगा. ज्योतिषियों का मानना है कि जब शनि भी गोचर करते हैं तो इसका प्रभाव न केवल राशियों बल्कि देश-दुनिया पर भी पड़ता है. बड़ी बात यह है कि शनि की वक्री चाल अधिक प्रभावशाली होती हैं.
वृषभ राशि
बता दें कि शनि के वक्री होने से वृषभ राशि वालों को विशेष प्रकार का लाभ मिल सकता है. ऐसे में करियर को लेकर कोई खुशखबरी मिल सकती है. इस समय आपके व्यवहार से लोग आपसे काफी प्रभावित होगें. काफी समय से रूका हुआ धन शनि के प्रभाव से जल्द प्राप्त होगा. सबसे खास बात है कि जीवनसाथी के साथ किसी पर्यटन स्थल पर जाकर हंसी-खुशी समय बिताने का अवसर आपको प्राप्त होगा.
कर्क राशि
शनि के गोचर से इस राशि वालों के लिए अच्छे दिन शुरू होंगे. आपको प्रेम जीवन में सकारात्मक बदलाव दिखेंगे. इस समय आपके आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा. पढ़ाई करने वाले लोगों के लिए गुड न्यूज मिल सकती है. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को भी अच्छी खबर मिल सकती है. व्यापार करने वाले व्यापार के नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं. भाई-बहनों का साथ जीवन में हमेशा बना रहेगा और आत्मविश्वास की कमी दूर होगी.
मीन राशि
बता दें कि मीन राशि वालों के लिए यह समय और भी शुभ रहेगा. ऐसे में शनि आपकी राशि में विराजमान हैं. इस दौरान वह अपने करियर की अच्छी शुरूआत कर सकते हैं. इस समय र्प रूप से शनि की कृपा आप पर बनी रहेगी. बता दें कि आपके बैंक बैलेंस में वृद्धि हो सकती है. घर में कोई धार्मिक या मांगलिक आयोजन हो सकता है. कोर्ट-कचहरी से जुड़े किसी मामले को लेकर परेशान चल रहे थे, तो उसमें आपको राहत मिल सकती है.