घर की इस दिशा में बांस का पौधा लगाने से होता है लाभ, आर्थिक उन्नति के खुलेंगे द्वार

Vastu Labh : वास्‍तु शास्‍त्र में बांस के पौधे को बेहद शुभ माना जाता है. माना जाता है कि ये पौधा सकारात्मकता और जीवन में उन्नति लेकर आता है. जैसा कि आपने ने कई लोगों के घर में या ऑफिस में यह पौधा लगा हुआ देखा होगा. लेकिन आपको बता दें कि वास्तु के अनुसार बांस को सही दिशा में लगाकर ही आपको लाभ मिलता है. आइए जानते हैं कि ऐसे में बांस के पौधे को किस दिशा में लगाना चाहिए और इसे लगाने से कैसे परिणाम आपको मिलते हैं.

इस दिशा में बांस का पौधा लगाने प्राप्त होता है लाभ

वास्तु के अनुसार, बांस का पौधा आपको हमेशा पूर्व दिशा में लगाना चाहिए. इसके साथ ही घर में इस दिशा में पौधा लगाने की जगह नहीं हैं तो आप आप दक्षिण-पूर्व या उत्तर दिशा में भी बांस का पौधा लगा सकते हैं. हालांकि, पूर्व दिशा को ही वास्तु में बांस का पौधा लगाने के लिए सबसे उत्तम माना जाता है. इस दौरान इस पौधे का घर में सही दिशा में होना आपके परिवार में सुख और सद्भाव लेकर आता है. 

बांस का पौधा लगाने पर इन बातों का ध्‍यान रखें

इसके साथ ही बता दें कि यह लगाते समय जरूर ध्‍यान दें कि बांस का पौधा घर में सही दिशा के साथ ही सही स्थान पर भी हो. इस पौधे को कभी भी बाथरूम के पास लगाने की गलती न करें, ऐसा करने से कभी भी अच्छे परिणाम नहीं प्राप्त नहीं होते और स्टोर रूम में भी पौधे को न रखें. इस दौरान अगर घर में पौधा रखा है तो हफ्ते या 15 दिन में इसका पानी अवश्य बदलें. बांस के पौधे के आसपास गंदगी फैलाने से भी आपको बचना चाहिए. अगर आप घर में बांस के पौधे का रख-रखाव यही तरीके से करते हैं तो उन्नति आप जीवन में प्राप्त कर सकते हैं. 

इन स्थानों पर बांस का पौधा रखने के लाभ 

ऐसे में अगर आप इस पौधे को घर के लिविंग रूम में रखते हैं तो इसका सकारात्मक प्रभाव घर के सभी सदस्‍यों पर पड़ता है और इसे बार-बार देखने से तनाव कम होता है साथ ही मानसिक स्थिरता और संतुलन संयम रहता है. बता दें कि ऐसा करने से आपको धन की भी प्राप्ति होगी. इसके साथ ही इस पौधे को अध्ययन कक्ष में रखने से बच्चों की एकाग्रता बढ़ती है, उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे परिणाम मिलते हैं. वास्तु के अनुसार, इन दो स्थानों पर ही बांस का पौधा रखना सबसे शुभ माना जाता है. 

इसे भी पढ़ें :- UP में पर्यटन ढांचे को मजबूत करने की शुरुआत, इन प्रचीन शिवालयों का कायाकल्प करेगी सरकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *