Ram Mandir: ISRO ने शेयर की सैटेलाइट से खींची राममंदिर की तस्‍वीरें, अंतरिक्ष से ऐसा दिखता है मंदिर

Ram Mandir: अयोध्‍या के राममंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को चंद घंटे ही बचे हैं. इस समारोह को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है. राममंदिर (Ram Mandir) प्राण प्रतिष्‍ठा को लेकर देशभर में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है. अयोध्या स्थित मंदिरों को फूलों और लाइट्स की मदद से सजाया गया है.

वहीं सोशल मीडिया पर लगातार राम मंदिर की खूबसूरत झलकियां देखने को मिल रही हैं. कभी फूलों से सजा राममंदिर (Ram Mandir) परिसर, तो कभी रात में चमचमाते राममंदिर की कई खूबसूरत तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इसी बीच, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने मंदिर से जुड़ी तस्वीरें शेयर की है जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

Ram Mandir: इसरो ने शेयर की राम मंदिर की तस्वीरें

इसरो ने अपने स्वदेशी सैटेलाइट की मदद से अंतरिक्ष से राम मंदिर की तस्वीरें खींची है और मंदिर के साइट को दिखाया है. रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट से ली गई इस तस्वीर में अयोध्या स्थित 2.7 एकड़ में फैले राम जन्मभूमि स्थल देखा जा सकता है. हालांकि, यह तस्वीर 16 दिसंबर, 2023 को क्लिक की गई थी. इस दौरान हल्के कोहरे की वजह से तस्वीर साफ नजर नहीं आ रही है, लेकिन इसके आसपास का नजारा दिख रहा है.

Ram Mandir: दशरथ महल, रेलवे स्‍टेशन भी दिखा

सैटेलाइट से ली गई तस्वीरों में मंदिर परिसर, पुनर्विकसित दशरथ महल और सरयू नदी साफ दिख रही हैं. इसके साथ ही इन तस्‍वीरों में अयोध्या के रेलवे स्टेशन को भी देखा जा सकता है. बता दें कि इन तस्वीरों को इसरो के हैदराबाद स्थित राष्ट्रीय रिमोट सेंसिंग सेंटर से क्लिक किया गया है.

Ram Mandir: लाइव प्रसारण की तैयारी

22 जनवरी को सुबह 6 बजे से राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा का पूरा लाइव प्रसारण किया जाएगा. दूरदर्शन को लाइव प्रसारण की जिम्मेदारी सौंपी गई है. दूरदर्शन के इंटरनेशनल यूट्यूब प्लेटफॉर्म पर भी इसका लाइव टेलीकास्ट होगा, जिसके माध्‍यम से विदेशों में भी लोग प्राण प्रतिष्‍ठा का लाइव देख सकेंगे.   

ये भी पढ़ें :- Tamil Nadu: पीएम मोदी ने रंगनाथस्‍वामी मंदिर में की पूजा, गजराज ‘अंदल’ को गुड़ खिलाकर लिया आशीर्वाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *