Gold Silver Price: वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के बाद दिल्ली के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने की कीमतों में फिर से उछाल आया है। सोना 455 रुपये की तेजी के साथ 60,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। यह जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने दी।
इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 59,945 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं चांदी की कीमत भी 500 रुपये के उछाल के साथ 72,750 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमत 455 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़कर 60,400 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। विदेशी बाजारों में सोने का रेट 1958 डॉलर प्रति आउंस है। वहीं चांदी का रेट 23.23 डॉलर प्रति आउंस है। अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में गिरावट के कारण सोना-चांदी में तेजी देखी जा रही है।