Gold Price Today: सोने-चांदी के कीमतों में भारी गिरावट, जानिए किस लेवल पर ट्रेंड कर रहे गोल्‍ड-सिल्‍वर

Gold Price on 14 November 2024 : सोने चांदी के भावों में हर रोज उतार चढ़ाव देखने को मिलता है. इसी बीच आज भारत में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 70,590 रुपये है. वही, बीते दिन 70,600 भाव था. वहीं, 24 कैरेट सोने की कीमत आज 76,990 रुपये प्रति 10 ग्राम है. बीते दिन 24 कैरेट सोने का दाम 77,000 रुपये था. हालांकि मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि आने वाले दिनों में सोने की कीमतें और भी बढ़ सकती है.

सोने की प्रति ग्राम की कीमत

गुरूवार को 22 कैरेट सोने की कीमत ₹ 7,059 प्रति ग्राम
वहीं, 24 कैरेट सोने की कीमत ₹ 7,699 प्रति ग्राम है.

लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने के दाम

वहीं बात करें यूपी की राजधानी लखनऊ की तो यहां पर गुरूवार को 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 70,590 रुपये है. जबकि 24 कैरेट सोने का  रेट प्रति 10 ग्राम 76,900 रुपये है. 

लखनऊ में 1 किलो चांदी का भाव

सोने के साथ ही चांदी के भावों में भी बदलाव देखने को मिला है. ऐसे में बुधवार को एक किलो चांदी का रेट 90,900 है. वहीं, कल चांदी के दाम 91,000 थे. यानी चांदी की कीमत कम हुई है.

बता दें कि उपरोक्त सोने की दरें सांकेतिक हैं और इसमें जीएसटी, टीसीएस और अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं. ऐसे में सटीक दरों की जानकारी के लिए अपने स्थानीय जौहरी से संपर्क करें.

मिस्ड कॉल से जानें भाव

सोने और चांदी के कीमतों में हर रोज बदलाव देखने को मिलता है. ऐसे में यदि आप 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. मिस्‍ड कॉल देने के कुछ देर बाद SMS के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. वहीं, इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

खरीदारी करते वक्‍त इन बात का रखें ध्यान

वहीं, सोना या चांदी की खरीदारी करते वक्‍त सभी लोगों को उसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरूर रखना चाहिए. ऐसे में ग्राहक हॉलमार्क का निशान देखकर ही खरीदारी करें. बता दें कि हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है, ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है. हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है.

इसे भी पढें:-Aaj Ka Rashifal: 14 नवबंर को कैसा रहने वाला है सभी राशियो का हाल, पढ़ें दैनिक राशिफल





 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *