Petrol Diesel Price on 9 September 2025: राष्ट्रीय तेल कंपनियों द्वारा प्रतिदिन पेट्रोल-डीजल की कीमतें अपडेट की जाती हैं. ऐसे में आज यानी 9 सितम्बर के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, महानगरों में पेट्रोल और डीजल के कीमतों में उतार चढाव बना रहा. कच्चे तेल की अंतर्राष्ट्रीय कीमतों के हिसाब से भारत में भी ईंधन के दाम तय किए जाते हैं.
भारत में सरकारी तेल कंपनियों ने 9 सितम्बर को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उतार चढ़ाव के साथ ही शहरों में भी ईंधन के दामों में कुछ फेरबदल देखने को मिले. ऐसे में चलिए जानते है कि लखनऊ के साथ ही प्रदेश के अन्य जिलों में तेल के क्या दाम निर्धारित किए गए है.
चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर
मुंबई में पेट्रोल 103.44 रुपये और डीजल 89.97 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई में पेट्रोल 100.76 रुपये और डीजल 92.35 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता में पेट्रोल 104.95 रुपये और डीजल 91.76 रुपये प्रति लीटर
इन शहरों में बदल गए रेट
गाजियाबाद में पेट्रोल 94.70 रुपये और डीजल 87.81 रुपये प्रति लीटर
नोएडा में पेट्रोल 94.77 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम में पेट्रोल 95.18 रुपये और डीजल 87.65 रुपये प्रति लीटर हो गया है.