Sensex Opening Bell: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को घरेलू शेयर बाजार ने मजबूत शुरुआत की. इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 213.81 अंक की तेजी के साथ 82,400.62 पर कारोबार करता दिखा, जबकि एनएसई का निफ्टी 64.65 अंकों की बढ़त के साथ 25,125.55 के लेवल पर ट्रेंड करता नजर आया.
इन शेयरों में दिखा बड़ा बदलाव
वहीं, कारोबार के शुरुआत के दौरान निफ्टी पर भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, श्रीराम फाइनेंस, जियो फाइनेंशियल के शेयर सबसे ज्यादा चढ़े, जबकि ओएनजीसी, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा स्टील, टाटा कंज्यूमर और सिप्ला के शेयर सबसे ज्यादा गिरे. लगभग 160 शेयरों में तेजी आई, 71 शेयरों में गिरावट आई तथा 22 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
वहीं, जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने बताया कि कल एसएंडपी 500 द्वारा 2025 के लिए स्थापित 11वां नया रिकॉर्ड वैश्विक इक्विटी बाजारों की दिशा और लचीलेपन का संकेत है. दरअसल, बाजार चिंताओं की सभी दीवारें लांघ रहे हैं और मूल्यांकन संबंधी चिंताओं को पीछे धकेल दिया गया है. ऐसे में निकट भविष्य में यह लचीलापन जारी रहने की संभावना है.
इसके अलावा, एक्सिस सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख अक्षय चिंचलकर ने कहा कि जापान द्वारा अमेरिका के साथ व्यापार समझौता होने के कारण एशियाई संकेत सकारात्मक हैं.
इसे भी पढें:-शुभमन गिल के लिए सुनहरा अवसर, मैनचेस्टर में टेस्ट जीत कर बना सकते है वर्ल्ड रिकॉर्ड