Sensex Opening Bell: कारोबारी हफ्ते के पहले दिन यानी सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में फ्लैट शुरुआत हुई. ऐसे में बीएसई सेंसेक्स 58.92 अंकों की गिरावट के साथ 79,743.87 अंकों पर खुला. इसी प्रकार, एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स 09.75 अंकों बढ़त के साथ 24,140.85 अंकों पर खुला. निफ्टी 50 की 50 में से 35 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में खुले, जबकि 15 कंपनियों के शेयर तेजी के साथ हरे निशान में खुले.
इन शेयरों में दिखी हरियाली
सोमवार को सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल अडाणी पोर्ट्स के शेयर आज सबसे ज्यादा 2.00 प्रतिशत की बढ़त के साथ खुले, जबकि लार्सन एंड टुब्रो के शेयर सबसे ज्यादा 1.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ खुले. महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 1.38 प्रतिशत, सनफार्मा 1.04 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.67 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 0.49 प्रतिशत, नेस्ले इंडिया 0.60 प्रतिशत, मारुति सुजुकी 0.29 प्रतिशत, भारती एयरटेल 0.12 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 0.06 प्रतिशत, एचसीएल टेक 0.06 प्रतिशत और बजाज फाइनेंस के शेयर 0.01 प्रतिशत की बढ़त के साथ खुले.
इसे भी पढें:- Aaj Ka Rashifal: आज मेष, मिथुन समेत इन चार राशिवालों को रहना होगा सावधान, पढ़ें दैनिक राशिफल