Sensex Opening Bell: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर किए गए ऐलान का असर भारतीय शेयर बाजार में देखने को मिला. बाजार में जोरदार उछाल देखने को मिला. इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों तेजी से कारोबार कर रहे हैं. सेंसेक्स 718 अंक की मजूबती के साथ 81,315 और निफ्टी 307 अंक की तेजी से साथ 24,938 पर खुला. सबसे ज्यादा तेजी ऑटो और आई सेक्टर के शेयर में देखने को मिला है. निफ्टी ऑटो में 3 फीसदी की तेजी देखी गई है.
बता दें कि 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर और विकसित भारत के संकल्प को लेकर कई बड़ी घोषणाएं की हैं, जिनमें GST में बड़ी कटौती का संकेत शामिल है. आत्मनिर्भर भारत मिशन पर बोलते हुए पीएम मोदी ने मेड इन इंडिया सेमीकंडक्टर से लेकर आईटी, मैन्युफैक्चरिंग, फार्मा रिसर्च के योगदान पर फोकस किया है. इसका सीधा असर आज (18 अगस्त 2025) शेयर मार्केट में दिख रहा है.
इसे भी पढें:- Petrol Diesel Price: सोमवार को जारी हुआ डीजल-पेट्रोल के नए दाम, जानिए आपके शहर में क्या है भाव