Sensex Opening Bell: मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार ने हरे निशान में कारोबार की शुरुआत की. इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 76.85 अंकों की बढ़त लेकर 76,073.71 अंकों पर खुला. जबकि एनएसई निफ्टी 50 इंडेक्स 4.15 अंकों की बढ़त के साथ 22,963.65 अंकों पर कारोबार करताहुआ नजर आया.
जानिए सभी शेयरों का हाल
हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को सेंसेक्स की 30 में से 19 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में खुले, जबकि बाकी की 11 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में खुले. ऐसे ही निफ्टी 50 की 50 में से 24 कंपनियों के शेयर तेजी के साथ हरे निशान में और 25 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में खुले. जबकि 1 कंपनी का शेयर बिना किसी बदलाव के साथ खुला.
आज के आकड़ों के मुताबिक, सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल सनफार्मा के शेयर सबसे अधिक 0.97 प्रतिशत की तेजी के साथ खुले थे और मारुति सुजुकी के शेयर सबसे ज्यादा 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार शुरू किया.
इसे भी पढें:- Petrol Diesel Price: डीजल-पेट्रोल के कीमतों में बदलाव, जानिए क्या है आपके शहर में भाव