Sensex Opening Bell: कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन, यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार जबरदस्त बढ़त के साथ खुला. इस दौरान सेंसेक्स 1210.68 अंक उछलकर 75,057.83 के स्तर पर पहुंच गया. वहीं निफ्टी ने भी तेज छलांग लगाई है. निफ्टी 388.35 अंकों की बढ़त बनाकर 22,787.50 पर कारोबार कर रहा है. बाजार में सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे. इसमें सबसे ज्यादा तेजी निफ्टी मेटल और निफ्टी फार्मा इंडेक्स में देखने को मिल रही है.
इन कंपनियों में दिखा उछाल
शुक्रवार को सेंसेक्स की 30 में से 28 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में खुले, जबकि बाकी की 2 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में खुले. वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 50 की सभी 50 कंपनियों के शेयरों ने तेजी के साथ हरे निशान में ट्रेड शुरू किया. आज सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल सनफार्मा के शेयर सबसे ज्यादा 4.80 प्रतिशत की बढ़त के साथ खुले और टीसीएस के शेयर सबसे ज्यादा 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ शुरू हुआ.
इसे भी पढें:- Gold Price Today: सोने के कीमतों में भारी उछाल, चांदी के भी बढ़े भाव