ताजमहल के व्यू पॉइंट तक पहुंचा यमुना का पानी, खतरे का निशान हुआ पार, चपेट में आए पांच हजार परिवार

Agra: भारी बारिश के बीच हथिनीकुंड बैराज से शुक्रवार को ढाई लाख क्यूसेक पानी और छोड़ दिया गया. यही नहीं, गोकुल बैराज से शुक्रवार शाम सात बजे 1.22 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद यमुना में बाढ़ के हालात बन गए हैं. चेतावनी बिंदु के 3.3 फीट ऊपर (498.3 फीट) बह रही यमुना शनिवार को बाढ़ के स्तर 499 फीट के आंकड़े को पार कर सकती है. बाढ़ के हालात के बीच जिला प्रशासन ने सदर तहसील क्षेत्र में पड़ने वाले ठार आश्रम के मेहरा नाहरगंज के 40 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया है. जलस्तर और बढ़ने पर पांच हजार परिवार चपेट में आ सकते हैं.

ताज के व्यू पॉइंट तक भरा पानी

मंटोला नाला बैक मारने से आगरा किला की खाई में तीन फीट पानी भर गया है. ताज के व्यू पॉइंट तक पानी भर गया है. लगातार बैराजों से बारिश का पानी छोड़ा जा रहा है. आगरा का पोइया स्थित श्मशान घाट और ताजगंज डूब गया है. अगले कुछ दिनों तक यमुना नदी उफान पर रहेगी. इसके अलावा शहर की सीमा में दयालबाग के अमर विहार, राज श्री अपार्टमेंट से लेकर सिकंदरपुर रोड तक रास्ते में पानी भरने लगा है. शहर की कैलाश मंदिर की सीढ़ियां डूब गई हैं.

ऐतिहासिक स्थलों पर भी दिखा असर

यमुना के रौद्र रूप का असर आगरा के ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों पर भी दिख रहा है. कैलाश घाट पर कैलाश मंदिर की सीढ़ियां डूब चुकी हैं. वहीं, बल्केश्वर घाट पर स्थित काली मंदिर पूरी तरह से जलमग्न हो गया है. ताजमहल के पीछे स्थित चंद्रशेखर पार्क और दशहरा घाट के डूबने के बाद पर्यटकों और स्थानीय लोगों में चिंता है. ताजमहल के अधिकारी भी इसपर नजर बनाए हुए हैं.

कंट्रोल रूम अलर्ट

जिला प्रशासन ने बताया कि कंट्रोल रूम 24 घंटे संचालित है. बाढ़ से जुड़ी किसी भी आपात स्थिति में 0562-2260550 और 09458095419 पर संपर्क किया जा सकता है. 

जिला अधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने बताया कि हथिनीकुंड से पानी छोड़ा गया है तो यह अलर्ट लेवल पर आया है. इस संबंध में पूरा जिला प्रशासन पहले से ही तैयारी किया रहता है. आज की टाइम कोई पैनिक वाली स्थिति नहीं है सभी लोगों से अनुरोध है की नदी में ना जाएं. 

इसे भी पढ़ें:-PET Exam 2025: प्रदेश में पीईटी परीक्षा शुरू, 48 जिलों में बनाए गए 1479 परीक्षा केंद्र, देंखे आवश्यक निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *