PM मोदी के आगमन पर त्रेतायुगीन वैभव में नजर आएगी रामनगरी, जानिए क्‍या है तैयारी  

Ayodhya: रामनगरी अयोध्या हर्ष उमंग और उत्साह से लबरेज है. 22 जनवरी को होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले अयोध्या उल्लास से भर चुकी है. रामलला के प्राण प्रतिष्‍ठा के लिए समूचे घर-आंगन को सजाकर अयोध्या (Ayodhya) दीवाली मनाएगी. लेकिन उसके पहले 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या को हजारों करोड़ों की परियोजनाओं का उपहार देंगे. 

Ayodhya: त्रेतायुगीन वैभव के अनुरूप सजेगी धर्मंनगरी अयोध्‍या

पीएम मोदी के आगमन पर त्रेतायुगीन वैभव के अनुरूप धर्म नगरी अयोध्‍या सुसज्जित होने लगी है. प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पीएम के अभूतपूर्व स्वागत की तैयारी जोरों पर है. देशी-विदेशी फूलों और तोरणद्वार के इस्‍तेमाल से अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. वहीं पुष्पवर्षा के जरिए पीएम मोदी के अभिनंदन की भी तैयारी की जा रही है. इस काम में अयोध्या व आसपास के जिलों के साथ ही पश्चिम बंगाल, मथुरा व सीतापुर के 700-800 कारीगर लगे हुए हैं. अयोध्‍या में कोलकाता, कानपुर, दिल्ली, बेंगलुरु आदि जगहों से फूल मंगाए जा रहे हैं.

Ayodhya: सड़कों की रेलिंग-डिवाइडर भी फूलों व बुके से सजेंगे

एयरपोर्ट बाईपास से फोरलेन धर्मपथ, साकेत पेट्रोल पंप हनुमानगढ़ी के रास्ते लगभग 9 किलोमीटर से अधिक दूरी तय करने में दो दर्जन से अधिक तोरणद्वार बनेंगे. यहां रेलिंग डिवाइडर-मूर्तियों आदि को फूलों व बुके से डेकोरेट किया जाएगा. प्रधानमंत्री के स्वागत को ध्‍यान में रखते हुए अभूतपूर्व तैयारी की जा रही है. रामनगरी अयोध्या के भव्य तोरणद्वार काफी शानदार होंगे.

Ayodhya: देशी-विदेशी फूलों से महक उठेगी अयोध्या

अयोध्या के रहने वाले बालकृष्ण सैनी ने बताया कि पीएम के स्वागत में देशी-विदेशी फूलों से अयोध्या महक उठेगी. लगभग 20 डीसीएम से अधिक फूल यानी लगभग 1,44,000 कुंतल लगाए जाएंगे. इनमें कोलकाता से गेंदा की लड़ी, दिल्ली से कर फ्लावर, कानपुर व दिल्ली से अशोक की पत्ती व बेंगलुरु से विदेशी फूल आएंगे. इनमें आर्केड, इनथेरियम, कोनिया, कार्नेसन, टाटा रोज, स्टार, डेली, जरबेरा के साथ ही विक्टोरिया, सन ऑफ इंडिया, पैराग्रास, मनोकोमली, चाइना पत्ती, घोड़ापाम, एरिका पान आदि से अयोध्‍या नगरी सजाई जाएगी.

Ayodhya: 700-800 से अधिक कारीगर कर रहे काम

सैनी ने बताया कि उनकी टीम के 700-800 कारीगर रात दिन एक करके काम में लगे हुए हैं. कारीगरों ने कहा कि उनका सजावट का काम है, लेकिन यह अभूतपूर्व हो, ऐसी मन की आवाज है. प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी ने अयोध्या को अलग ही पहचान दिला दी. इन दोनों का स्वागत करना हर किसी के मन में है.

ये भी पढ़ें :- शुरू हुआ आमिर खान की बेटी आयरा की शादी का प्री-वेडिंग फंक्‍शन, सामने आई तस्‍वीरें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *