Cleaning tips to copper cutlery set: कॉपर कटलरी सेट हो गया है गंदा तो ऐसे करें साफ, दिखेगा बिल्कुल नया

 Clean Copper Cutlery Set: आजकल बहुत लोगों के घर में कॉपर कटलरी सेट का इस्‍तेमाल भी खूब किया जाता है। लेकिन जब ये गंदा हो जाता है तो इसको साफ करना काफी मुश्किल भरा काम लगता है। ऐसे में आप बहुत ही आसान तरीकों की मदद से कॉपर कटलरी सेट को चमका सकते हैं।

दरअसल कॉपर कटलरी सेट ऑक्सीजन और पानी के संपर्क में आते ही टॉर्निश होने लगते हैं। जिसके चलते इन पर काली परत जमने लगती है। जिसको साफ़ करना काफी मुश्किल भरा टास्क बन जाता है। ऐसे में आप यहां बताए जा रहे होम रे‍मिडीज को फॉलो कर सकते हैं।

नींबू का इस्तेमाल
कॉपर कटलरी सेट क्लीन करने के लिए आप नींबू का इस्तेमाल बेहद कारगर नुस्‍खा हैं।  इसके लिए दो-तीन नींबू का रस लेकर इसमें दो चम्मच बेकिंग सोडा और डिश सोप मिक्स कर लें। अब इसमें दो-तीन गिलास गुनगुना पानी मिलाकर पतला घोल बना लें। फिर इस घोल में कॉपर कटलरी सेट को कुछ देर के लिए डुबोकर रख दें। बीस मिनट के बाद रगड़ कर सादे पानी से धो लें। इससे कटलरी सेट नए जैसा हो जायेगा। इसको सूती कपड़े से पोछना न भूलें।

सफेद सिरके की लें मदद
कटलरी सेट को साफ़ करने के लिए सफेद सिरके का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए तीन-चार चम्मच नमक और आधा बाउल सिरका लेकर दोनों को मिक्स कर लें। फिर इस पेस्ट को कॉपर कटलरी सेट पर लगा कर दस मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद माइक्रोफाइबर कपड़ा या सॉफ्ट ब्रिसल से इसे रगड़ कर साफ कर दें। इसके बाद कटलरी सेट को गर्म पानी से धो कर सूखे कपड़े से पोछ दें। इससे भी कटलरी सेट नए जैसा चमकने लगता है।

बेकिंग सोडे से करें साफ
बेकिंग सोडा भी कॉपर कटलरी सेट को क्लीन करने में अच्छी भूमिका निभाता है। इसके लिए आधा कप बेकिंग सोडा को पानी में मिला कर पेस्ट तैयार करें। फिर इस पेस्ट को कटलरी सेट पर अप्लाई करके पंद्रह मिनट के लिए छोड़ दें। फिर इसको नींबू के छिलके से रगड़ कर साफ़ करें। इससे कॉपर कटलरी सेट तुरंत साफ और नया जैसे चमकदार हो जायेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *