सत्ता नही मिलने से ईडी गठबंधन के पेट में हो रहा दर्द: ब्रजेश पाठक

Ghazipur: अपने दौरे के तहत गाजीपुर पहुंचे यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने विभिन्न मुद्दों पर बयान दिया है।मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए डीसीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि सरकार गाजीपुर को नम्बर 1 बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि गाजीपुर के विकास के लिए तमाम बड़े प्रोजेक्ट जारी है। डीसीएम पाठक ने कहा कि पीएम मोदी ने जीएसटी की दरों में भारी कटौती करवायी है। जीएसटी की दरों में भारी कटौती कर पीएम ने व्यापारियों और उपभोक्ताओं को बड़ी सौगात दी है। लोगों के इस्तेमाल की तमाम चीजों पर जीएसटी शून्य कर दी गयी है। इस दौरान आजम खान की रिहाई पर ब्रजेश पाठक ने बोलते हुए कहा कि हम न्यायालय के आदेश का सम्मान करते है और अदालत के जरिये अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले ये हमारी प्रतिबद्धता है। ब्रजेश पाठक ने भारत-पाक मैच के सवाल पर कहा कि पाकिस्तान खेल में भी दुश्मनों की तरह व्यवहार करता है। जबकि हमारे देश के खिलाड़ी खेल भावना से खेलते है और शिकस्त देते है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए तमाम योजनाएं लागू की है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने इस दौरान विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी दलों की तुष्टिकरण की नीति का पर्दाफाश हो चुका है। अखिलेश यादव के पेट मे सिर्फ सत्ता की भूख है और इंडी गठबंधन के पेट मे सत्ता का दर्द हो रहा है। ब्रजेश पाठक ने कहा कि गांधी परिवार को देश की जमीनी हकीकत पता ही नही है। जबकि अखिलेश यादव को जनता की पीड़ा से कोई मतलब नही है। उन्होंने कहा कि अपने शासन काल मे ये सिर्फ मुंबई से कलाकार सैफई बुलाकर डांस कराने में व्यस्त थे। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने आज गाजीपुर का दौरा किया। इस दौरान डीसीएम ब्रजेश पाठक ने बीजेपी कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की। डीसीएम ने अफ़सरो के साथ समीक्षा बैठक कर गाजीपुर में विकास कार्यों, परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने शहर में व्यापारियों और जनता के साथ संवाद किया। इस दौरान उन्होंने मेडिकल कालेज और जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इन कार्यक्रमों के बाद डीसीएम ब्रजेश पाठक चन्दौली के लिए रवाना हो गए।

इसे भी पढ़ें:-तनाव और चिंता से मिलेगा छुटकारा, रोजाना करें इन योगासनों का अभ्यास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *