JE Recruitment 2026: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन (BTSC) ने जूनियर इंजीनियर (JE) के 2800 से अधिक पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है. यह भर्ती अभियान राज्य के विभिन्न कार्य विभागों और नगर विकास एवं आवास विभाग में खाली पड़े पदों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है. इस भर्ती के तहत सिविल इंजीनियर, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर और मैकेनिकल इंजीनियर तीनों क्षेत्रों में उम्मीदवारों को मौका मिलेगा. आवेदन प्रक्रिया 12 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 12 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
योग्यता क्या होनी चाहिए?
शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो सिविल पदों के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा होना जरूरी है. मैकेनिकल पदों के लिए मैकेनिकल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल पदों के लिए इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा अनिवार्य किया गया है.
आयु सीमा
आयु सीमा की बात करें तो न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष निर्धारित की गई है, जिसकी गणना 1 अगस्त 2025 के आधार पर होगी. ओबीसी, ईबीसी और महिला उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में तीन वर्ष, जबकि एससी और एसटी वर्ग को पांच वर्ष की छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क सभी वर्गों के लिए 100 रुपये निर्धारित है, जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है.
चयन प्रक्रिया
पहले लिखित परीक्षा
सफल उम्मीदवारों का दस्तावेज़ सत्यापन
कैसे करें आवेदन?
1. सबसे पहले बिहार तकनीकी सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाएं.
2. होमपेज पर ‘Recruitments’ सेक्शन में जाएं.
3. अपनी ब्रांच (सिविल/मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल) से जुड़ा विज्ञापन ध्यान से पढ़ें.
4. फिर ‘Apply Online’ लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करें.
5. अब आवेदन फॉर्म में सभी जरूरी जानकारी भरें.
6. इसके बाद फोटो, सिग्नेचर और जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें.
7. अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें.
8. आप भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट जरूर रख लें.
इसे भी पढ़ें:-ध्रुव-NG हेलिकॉप्टर ने भरी पहली सफल उड़ान, मेडिकल इमरजेंसी, पर्यटन और आपदाओं में होगा इस्तेमाल