Jokes: मास्टर जी- कौन सी ऐसी चीज है, जो खींचने से छोटी होती है? पप्पू का जवाब सुन नहीं रोक पाएंगे हंसी

Funny Jokes Hindi: भागदौड़ भरी जिंदगी में स्वस्थ रहने के लिए हर किसी को हंसना चाहिए। हंसी एक फ्री की दवा है जो आपको कई बीमारियों से प्रोटेक्‍ट करती है। हंसने से इंसान का मन प्रसन्न रहता है। तनाव को कम करने के लिए हंसना बहुत जरूरी है। अगर आप हंसते रहते हैं, तो मानसिक तनाव ओर चिंता से बचने में मदद मिलती है। हेल्थ एक्सपर्ट्स भी लोगों को स्वस्थ रहने के लिए खुलकर हंसने की सलाह देते हैं। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं। इन जोक्स को पढ़कर आप लोटपोट हो जाएंगे। तो आइए हंसने और हंसाने का सिलसिला शुरू करते हैं।

संता मेडिकल डॉक्टर के पास गया
संता- डॉक्टर साहब मुझे क्या बीमारी है?
डॉक्टर- लड़कियों का पीछा करना छोड़ दो,
संता- उससे क्या होगा?
डॉक्टर- अगर लड़कियों का पीछा करना नहीं छोड़ोगे, तो जल्दी ही मर जाओगे
संता- लड़कियों का पीछा करने से कोई कैसे मर सकता है?
डॉक्टर- क्योंकि उनमें से एक लड़की मेरी भी है।

पति और पत्नी का जोरदार झगड़ा होता है।
पति गुस्से से – तेरी जैसी 50 मिलेंगी।
पत्नी हंसके- अभी भी मेरी जैसी ही चाहिए?

मायके से सोनू की पत्नी का फोन आया और बोली,
क्या तुम मुझे याद करते हो?
मोनू- पगली अगर कुछ याद करना इतना आसान होता, तो दसवीं में टॉप ना कर जाता?

डॉक्टर- तुम्हारे होंठ कैसे जल गए…?
आदमी- मायके जाने के लिए पत्नी को स्टेशन छोड़ने गया था…!
खुशी से इंजन को ही चूम लिया…!

मायके से सोनू की पत्नी का फोन आया और बोली,
क्या तुम मुझे याद करते हो?
मोनू- पगली अगर कुछ याद करना इतना आसान होता, तो दसवीं में टॉप ना कर जाता?

डॉक्टर- तुम रोज सुबह क्लिनिक के बाहर खड़े होकर औरतों को क्यों घूरते हो…?
पप्पू- जी आप ने ही तो लिखा है, ‘औरतों को देखने का समय सुबह 9 बजे से 11 बजे तक!’

पप्पू- तांत्रिक बाबा, किसी सुंदर लड़की का हाथ पाने के लिए क्या करूं।
तांत्रिक- किसी मॉल के बाहर मेहंदी लगाने का काम शुरू कर दे।
पप्पू- बेहोश

बंता- यार सिर में बहुत दर्द हो रहा है।
संता- सिर दर्द होने पर कुछ देर गर्लफ्रेंड से जरूर बात करो।
बंता- क्यों?
संता- तुमने सुना नहीं है, जहर ही जहर को मारता है।

मास्टर जी- बताओ कौन सी ऐसी चीज है, जो खींचने से छोटी होती है…?
पप्पू- सर बीड़ी…
मास्टर जी- नशेड़ी की औलाद,
तू निकल मेरी क्लास से बाहर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *