NTPC Recruitment 2023: NTPC लिमिटेड ने इन पदों पर निकाली भर्ती

NTPC भर्ती: नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड  ने सहायक रसायन प्रशिक्षु के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। जो भी उम्‍मीदवार इस भर्ती के तहत इन पदों पर आवेदन करना चाहते है वो एनटीपीसी के आधिकारिक वेबसाइट careers.ntpc.co.in या ntpc.co.in  पर जाकर अपना आवेदन कर सकते है। वही इस पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 जून 2023 को निर्धारित की गई है।

इस भर्ती के तहत एनटीपीसी लिमिटेड के सहायक रसायन प्रशिक्षु के 30 पदों को भरा जाना है जिसके लिए उम्‍मीदवारों को अखिल भारतीय चयन परिक्षा में शामिल होना होगा। तथा मेडिकल भी पास करना होगा।

आवश्‍यक योग्यता
इस भर्ती के तहत इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 1 जून 2023 को 27 वर्ष से कम होनी चाहिए। वहीं, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

आवश्‍यक शैक्षिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्‍छुक उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय या संस्थान से न्यूनतम 60% अंकों के साथ रसायन विज्ञान में एमएससी पास होना चाहिए। वहीं अंतिम वर्ष या अंतिम सेमेस्टर के छात्र जो 31 अगस्त, 2023 तक अपने रिजल्ट की उम्मीद करते हैं, वे भी इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।

मिलने वाली सैलरी
इस भर्ती के तहत चयनित होने वाले उम्मीदवारों को एक वर्ष की प्रशिक्षण अवधि के दौरान प्रति माह 30,000, आवास और अन्य भत्ते दिए जाएंगें। प्रशिक्षण के सफल समापन के बाद चयनित उम्मीदवारों को 30,000 रुपये से 1,20,000 रुपये का वेतनमान दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *