Chandigarh: सड़क हादसों में लोगों की जान बचाने के लिए पंजाब सरकार नई येाजना लेकर आ रही है। इस स्कीम से न केवल हादसे में घायल हुए पीडि़तो को तत्काल मदद मिलेगा बल्कि इसके तहत जान बचाने का जोखिम उठाने वाले लोगों को राज्य सरकार की ओर से इनाम भी दिया जाएगा। स्कीम के तहत सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की जान बचाओ और 5000 रुपये का इनाम पाओ। इसके साथ ही अस्पताल के डॉक्टर या पुलिस द्वारा बेहतर सेवा का सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। यह फैसला पंजाब भवन में ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह की अध्यक्षता में पंजाब राज्य सड़क सुरक्षा काउंसिल की बैठक में लिया गया।
उन्होंने बताया कि इस स्कीम के तहत मददगार व्यक्ति को अस्पताल के डाक्टर या पुलिस द्वारा गुड समारिटन सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। इसके साथ वह डिप्टी कमिशनर दफ्तर से इस ईनामी राशि को लेने के योग्य माना जाएगा।
चेयरमैन लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि इस स्कीम से सड़क हादसों में जख्मी हुए लोगों की समय रहते जान बचाने की प्रक्रिया को उत्साह मिलेगा। इस स्कीम का प्रमुख उद्देश्य नकद पुरस्कार और सर्टिफिकेट देकर आम लोगों का मनोबल बढ़ाना है ताकि वह सड़क हादसों के पीड़ित की आपातकालीन स्थिति में मदद करने के लिए उत्साहित हो सकें।
road accident, chandigarh-general,Punjab News, new scheme of panjab government, panjab sarkat ki new scheme, Commanmanissue, Save the life of an injured person in an accident and get a reward of Rs 5000, Accident Compensation, Punjab news in hindi, Punjab news, latest news of punjab, punjab news in hindi, latest panjab news in hindi, updated news of panjab, panjab updated news in hindi, panjab news