Tamil Nadu: मदुरै रेलवे स्टेशन के पास खड़ी पर्यटक ट्रेन के कोच में लगी आग, 10 की मौत, 20 लोग जख्मी

Madurai train fire news updats: तमिलनाडु के मदूरै में एक ट्रेन के कोच में भीषण आग लग गई। आग लगने में पूरे ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई। वही, इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि, अन्‍य 20 लोगों के घायल हाने की खबर सामने आई है। आपको बता दें कि यह हादसा शनिवार तड़के मदुरै रेलवे स्टेशन के पास बोडी लेन पर खड़ी एक पर्यटक ट्रेन में हुआ। वहीं, दक्षिण रेलवे ने हादसे में मृतकों के परिजनों के लिए 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की बात कही है।

अब की प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक, ट्रेन रामेश्वरम जा रही थी। इसका नाम पुनालुर मदुरै एक्सप्रेस बताया जा रहा है। आग की चपेट में आने वाले कोच में ज्यादातर यात्री लखनऊ से सवार हुए थे। बताया जा रहा है कि इस हादसे में जान गवाने वाले ज्‍यादातर लोग उत्तर प्रदेश के ही रहने वाले है।

अन्य डिब्बों को कोई नुकसान नहीं
दक्षिणी रेलवे अधिकारी के मुताबिक, पुनालुर-मदुरै एक्सप्रेस में आज सुबह 5:15 बजे मदुरै यार्ड में निजी/व्यक्तिगत कोच में आग लगने की सूचना मिली। आग पर काबू पा लिया गया है और अन्य डिब्बों को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

वहीं, मदुरै की जिला कलेक्टर एमएस संगीता ने कहा कि आज सुबह 5:30 बजे मदुरै रेलवे स्टेशन पर कोच में आग लगने की घटना हुई। कोच में तीर्थयात्री थे और वे उत्तर प्रदेश से यात्रा कर रहे थे। आज सुबह जब उन्होंने कॉफी बनाने के लिए गैस स्टोव जलाने की कोशिश की, तो सिलेंडर में विस्फोट हो गया। 55 लोगों को रेस्क्यू किया गया है और अब तक 10 शव निकाले गए हैं। बचाव अभियान जारी है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *