UP News: गोरखपुर में NEET छात्र दीपक गुप्ता की हत्या के मामले में फरार बदमाश को यूपी एसटीएफ और रामपुर पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया. दीपक ने उन पशु तस्करों को रोकने की कोशिश की थी जो गांव में जानवर चोरी कर रहे थे. उसकी वीरता की कीमत उसकी जान से चुकानी पड़ी. पर शुक्रवार रात हुई बड़ी मुठभेड़ ने इस दर्दनाक घटना में इंसाफ की किरण जगा दी. पुलिस ने फरार चल रहे एक लाख रुपये के इनामी जुबैर अहमद को ढेर कर दिया. इस मुठभेड़ ने न सिर्फ परिवार को सुकून दिया, बल्कि पूरे जिले में कानून की ताकत का संदेश भी भेजा. गोरखपुर और पड़ोसी जिलों में पशु तस्करी के खिलाफ चल रही जांच अब और तेज हो जाएगी.
जवाबी कर्रवाई में आरोपी ढेर
शहर के मोहल्ला कोतवाली क्षेत्र के घेर मर्दान खां निवासी जुबैर उर्फ कालिया शुक्रवार की रात करीब दस बजे पुलिस के हत्थे चढ़ गया. रात करीब दस बजे सीओ सिटी जितेंद्र सिंह पुलिस के साथ गंज थाना क्षेत्र के चाकू चौराहे के पास चेकिंग कर रहे थे. पुलिस के मुताबिक चेकिंग के दौरान बाइक सवार को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन बाइक सवार ने पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दी जिस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उसे ढेर कर दिया. पुलिस जुबैर को गंभीर हालत में ही जिला अस्पताल ले गई, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बुलेट प्रूफ जैकेट ने बचाई सीओ सिटी की जान
रामपुर में हुई मुठभेड़ के दौरान सीओ सिटी जितेंद्र कुमार बुलेट प्रूफ जैकेट पहने हुए थे. उनकी जैकेट पर कुछ गोलियां लगी हैं. बुलेट प्रूफ जैकेट की वजह से ही सीओ सिटी की जान बच गई. वहीं एक कांस्टेबल भी घायल हुआ है. दोनों पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है. डीआईजी ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायल पुलिस कर्मियों का भी हाल जाना.
पुलिस की एक गोली जुबैर के सीने में लगी
पुलिस की जवाबी फायरिंग में सीधे गोली जुबैर के सीने में लगी. एसपी विद्यासागर मिश्र ने बताया कि गोली आरपार हो गई. घायल अवस्था में आरोपी को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने जुबैर को मृत घोषित कर दिया.
आरोपी के खिलाफ कई मामले दर्ज
डीआईजी मुनिराज ने बताया कि मृत बदमाश जुबेर पर 1 लाख रुपए का इनाम घोषित था. जुबेर उर्फ कालिया रामपुर जिले का ही मूल निवासी है. इसका अपराधीक इतिहास काफी लंबा है. इस पर अलग-अलग थानों में करीब 16-17 मुकदमे दर्ज हैं. इस पर कई गोकशी के मुकदमे हैं और 307 का मुकदमा भी दर्ज है. गोरखपुर में छात्र की हत्या के बाद इस पर मर्डर का केस भी दर्ज किया गया था. इस मुठभेड़ में एक सब-इंस्पेक्टर और एक कांस्टेबल घायल हुए हैं.
जुबैर के दूसरे साथी की पुलिस कर रही है तलाश
जुबैर के साथ बाइक चलाने वाले व्यक्ति की पुलिस तलाश कर रही है. आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया है. एसपी विद्यासागर मिश्र ने बताया कि पुलिस को सूचना थी कि जुबैर रामपुर में है. इसी दौरान सुबह से ही पुलिस जगह-जगह तलाशी अभियान चला रही थी.
पिस्टल और तमंचा हुआ है बरामद
मुठभेड़ के बाद पुलिस को जुबैर के पास से एक पिस्टल, तमंचा और कई कारतूस मिले हैं. पुलिस टीम देर रात तक घटना स्थल से सबूत जुटाने में जुटी रही.
इसे भी पढ़ें:-देश का पहला AI टेंपल बनेगा तिरुमाला मंदिर, स्मार्ट सिस्टम करेगा श्रद्धालुओं की भीड़ को ट्रैक