लखनऊ। प्रांतीय पुलिस सेवा के 1992 बैच के नौ अफसर अगले महीने आईपीएस बन जाएंगे। इनके प्रमोशन के लिए प्रक्रिया तेज हो गई है। इस साल प्रांतीय पुलिस सेवा से नौ लोगों का ही प्रमोशन मिल सकेगा। क्योंकि आईपीएस के लिए कुल संख्या का एक तिहाई ही कोटा प्रांतीय पुलिस सेवा से भरने का है। वहीं आईपीएस कॉडर रिव्यू में पुलिस कमिश्नरेट के लिए प्रांतीय पुलिस सेवा के आठ पद मिल सकते हैं। अगर यह पद मिलते हैं तो 17 अपर पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक के पद पर प्रोन्नत हो जाएंगे। प्रांतीय पुलिस सेवा का सबसे बड़ा बैच 1992 का ही है। इस बैच में 54 अफसर थे। 12 अफसरों को पिछले साल प्रमोशन मिल गया और वे राज्य पुलिस सेवा कोटे से आईपीएस संवर्ग के अधिकारी हो गए। अब भी लगभग 44 अफसर ऐसे हैं, जिन्हें प्रमोशन का इंतजार है। इस साल इसमें से केवल नौ अधिकारियों का ही प्रमोशन होगा। बाकी बचे अफसरों को प्रमोशन पाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा।